तोहफा :चार साल पुरे कर चुके दिहाड़ीदार-अनुबंध कर्मी होंगे पक्के, सरकार ने जारी की अधिसूचना

प्रदेश सरकार ने दिहाड़ीदार और दैनिक भोगी कर्मचारियों को नियमित करने का फैसला किया है। ऐसे कर्मचारी जो अपना चार साल का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं, उन्हें अब नियमित कर दिया जाएगा।

तोहफा :चार साल पुरे कर चुके दिहाड़ीदार-अनुबंध कर्मी होंगे पक्के, सरकार ने जारी की अधिसूचना

 


यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 29-03-2022

 

प्रदेश सरकार ने दिहाड़ीदार और दैनिक भोगी कर्मचारियों को नियमित करने का फैसला किया है। ऐसे कर्मचारी जो अपना चार साल का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं, उन्हें अब नियमित कर दिया जाएगा। यह व्यवस्था उन कर्मचारियों पर लागू होगी, जिन्होंने एक कैलेंडर वर्ष में कम से कम 240 दिन नियमित सेवा अवधि विभाग में गुजारी हो। इन आदेशों को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है। आदेश में इसी साल 31 मार्च और 31 सितंबर, 2022 के दौरान चार साल की अवधि पूरी करने वालों इस निर्णय का लाभ मिलेगा।
 
इन कर्मचारियों की तैनाती प्रदेश भर में विभिन्न विभागों में खाली पदों के आधार पर आने वाले दिनों में अब की जाएगी। इसके साथ ही 31 मार्च को दो साल की अवधि पूरी करने जा रहे अनुबंध कर्मचारियों को भी नियमित करने की घोषणा कर दी गई है। जो कर्मचारी 31 मार्च और 30 सितंबर के बीच में की सेवा अवधि को पूरी कर रहे हैं आने वाले दिनों में अब नियमित कर दिया जाएगा।
 
इस संबंध में अधिसूचना प्रदेश सरकार की तरफ से जारी हो गई है। इस अधिसूचना के बाद प्रदेश भर के हजारों कर्मचारियों को सीधा लाभ