दिल्ली रेड जोन से लौटीं मां-बेटी कोरोना पॉजिटिव, दोनो कोविड हेल्थ सेंटर शिफ्ट

दिल्ली रेड जोन से लौटीं मां-बेटी कोरोना पॉजिटिव, दोनो कोविड हेल्थ सेंटर शिफ्ट

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 14-05-2020

जिला सिरमौर में बाहरी राज्यों से आए व्यक्तियों में पांवटा साहिब क्षेत्र के मां-बेटी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। जानकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमित मां-बेटी चार मई को दिल्ली से लौटी थी, इसलिए स्वास्थ्य विभाग ने एहतियातन बाहरी राज्यों से आए सभी लोगों के कोरोना जांच सैंपल लिए थे जिसमें यह दोनों कोरोना संक्रमित पाई गई हैँ।

महिला की उम्र लगभग 30 वर्ष है, जबकि बेटी सात साल की है, मां-बेटी को पच्छाद उपमंडल के सिविल अस्प्ताल सराहां में स्थापित डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में शिफ्ट किया गया है , जहां पर उनका उपचार होगा। उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पहले ही सराहां अस्पताल के स्टाफ को कोरोना संक्रमण से रोगियों की जांच के लिए प्रशिक्षित किया गया था।

जिला सिरमौर में अब तक कोविड-19 टेस्ट के लिए 845 लोगों के 899 सैंपल इक्कठे किए गए हैं जिसमें 54 लोगों के सैंपल को दोबारा जांच के लिए भेजा गया।

जांच के लिए भेजे गए 899 टेस्ट सेम्पल में से 843 की जांच पूरी होने के बाद 839 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 56 सैंपल की रिपोर्ट अभी आना बाकी है।

गौर हो कि दिल्ली रेड जोन से लौटी 30 वर्षीय महिला व उसकी सात वर्षीय बेटी के 12 मई को इनके सैंपल लिए गए थे। प्रदेश में अब कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 28 पहुंच गई है। राज्य में अब तक 69 कोरोना पॉजिटिव मामले आ चुके हैं।

कोरोना से दो की मौत हुई है। 35 लोग स्वस्थ होकर घर चले गए हैं। चार लोग हिमाचल से बाहर चले गए हैं। राज्य में अब तक 24776 लोगों को निगरानी में रखा गया।

इनमें से 7551 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है और सभी स्वस्थ्य हैं। राज्य में अब तक 13190 लोगों की कोरोना को लेकर जांच की गई है।