दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल कंडाघाट के छात्रों ने सीखीं कृषि-बागबानी की बारीकियां

दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल कंडाघाट के छठी से जमा दो के विद्यार्थियों को कृषि विज्ञान केंद्र कंडाघाट का शैक्षणिक भ्रमण करवाया गया

दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल कंडाघाट के छात्रों ने सीखीं कृषि-बागबानी की बारीकियां

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन  20-04-2022
 
दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल कंडाघाट के छठी से जमा दो के विद्यार्थियों को कृषि विज्ञान केंद्र कंडाघाट का शैक्षणिक भ्रमण करवाया गया। इस दौरान कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी डा. जितेंद्र चौहान की देखरेख में डॉ. आरती शुक्ला वरिष्ठ वैज्ञानिक पादप रोग ने बच्चों को केंद्र में तैयार किए जाने वाले विभिन्न फलदार पौधों व सब्जियों की जानकारी दी।
 
डा. अनुराग शर्मा वैज्ञानिक कीट विज्ञान द्वारा फलों के पौधों को विभिन्न तरीकों तैयार करना, उनमें लगने वाले रोगों व उनके निदान सहित हाइड्रोपोनिक तकनीक द्वारा फसल तैयार करने की जानकारी दी, वहीं डा. मीरा ठाकुर ने मिट्टी की गुणवत्ता के बारे में बताया। स्कूल प्रिंसिपल रीना पांटा के दिशा निर्देश में स्कूली बच्चों को यह भ्रमण हर्षोल्लास से संपन्न हुआ।
 
स्कूल की प्रिंसिपल सहित स्कूल प्रबंधन के अध्यक्ष डीआर गुप्ता, अन्य सदस्य प्रमोद कुमार, मुकेश राणा ने कृषि विज्ञान केंद्र कंडाघाट के प्रभारी डॉ. जितेंद्र चौहान व अन्य वैज्ञानिकों का आभार जताया।