दीवाली पर आपको सुरक्षित घर पहुचायेगा एचआरटीसी, अंतरराज्‍यीय रूटों पर चलाई बसें, देखिए समय सारिणी

दीवाली पर आपको सुरक्षित घर पहुचायेगा एचआरटीसी, अंतरराज्‍यीय रूटों पर चलाई बसें, देखिए समय सारिणी

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला 11-11-2020

त्योहार का सीजन है, ऐसे में आपको अपने घर तक आने के लिए कोई परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) आपको घर तक लाएगा। एचआरटीसी आपको घर त्योहार के बाद वापस छोड़ेगी भी। इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है। निगम ने करीब नौ अंतरराज्यीय रूट पर बसें दौड़ा दी हैं। इसके लिए किसी भी नजदीकी बस अड्डे से एचआरटीसी के अंतरराज्यीय रूटों की जानकारी ले सकते हैं या फिर ऑनलाइन भी इसका पता कर सकते हैं। इसलिए अब घबराएं नहीं कि त्योहारी सीजन में घर तक कैसे पहुंचेंगे। 

निगम की बसें मौजूदा समय में नौ अंतरराज्यीय रूटों पर दौड़ रही हैं। हालांकि जब कोविड-19 के चलते देशव्यापी लाकडाउन हुआ था, तो प्रदेश निजी सहित एचआरटीसी की बसें बंद हो गई थीं। अनलाक वन के साथ प्रदेश में पहली जून को परिवहन सेवाएं शुरू हुई थी। लेकिन स्थानीय रूटों पर ही बसें शुरू हुई थी, जिसमें भी एचआरटीसी को कटौती करनी पड़ी थी, क्योंकि कोरोना के खौफ के चलते अधिकतर लोग अपने घर से बाहर निकलने को ही तैयार नहीं थे।

समय के साथ खौफ कम हुआ और लोग भी जागरूकता कार्यक्रमों के बाद घरों से बाहर निकले और यात्रा पर निकलना शुरू हुए। इसी को ध्यान में रखते हुए एचआरटीसी ने अंतरराज्यीय रूट शुरू किए, लेकिन वे भी अनलाक के चार माह बाद। जिस पर हालांकि पहले दिन कम ही लोग यात्रा पर निकले, लेकिन धर्मशाला डिपो के लिए पहला ही दिन राहत लेकर आया, क्योंकि पहले दिन शुरू हुई धर्मशाला-शिमला वाया चंडीगढ़ रूट बस सेवा से अच्छी कमाई हुई।

जिसके बाद अन्य रूटों पर बस सेवाएं शुरू की गई। मौजूदा समय में सुबह 8 बजे धर्मशाला-चंडीगढ़-शिमला व शिमला से सुबह 10 बजकर 12 मिनट पर शिमला-चंडीगढ़-धर्मशाला, सुबह 5 बजे धर्मशाला-अमृतसर व वापसी अमृतसर-धर्मशाला, सुबह साढ़े 4 बजे धर्मशाला-जालंधर व वापसी सुबह 10:55 जालंधर-धर्मशाला, सुबह 6:40 बजे धर्मशाला-पठानकोट व वापसी सुबह 10:10 बजे पठानकोट-धर्मशाला, सुबह 7:40 बजे धर्मशाला-होशियारपुर व वापसी शाम 2:20 बजे होशियारपुर-धर्मशाला, सुबह 9:50 बजे धर्मशाला-होशियारपुर व वापसी शाम 4 बजे होशियारपुर-धर्मशाला, सुबह 10:25 बजे धर्मशाला-चंडीगढ़ व वापसी दोपहर 12:05 बजे चंडीगढ़-धर्मशाला, सुबह साढ़े 11 बजे धर्मशाला-पठानकोट व वापसी शाम 4:10 बजे पठानकोट-धर्मशाला, शाम 3 बजे धर्मशाला-लुधियाना व वापसी शाम 6:20 बजे लुधियाना-धर्मशाला रूट शामिल हैं।