देश में 24 घंटे में कोरोना के 9971 मामले, 287 मरीजों की हुई मौत , बढ़कर आंकड़ा हुआ 2.46 लाख
न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली 07-06-2020
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 9,971 नए मरीज सामने आए हैं , जिसके बाद देश में कोविड-19 के मामले 2,46,929 हो गए हैं।
भारत में रविवार सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के कारण 287 मरीजों ने दम तोड़ दिया जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 6,929 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब भी 1,20,406 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।
मंत्रालय ने बताया कि कुल 1,19,292 लोग बीमारी से स्वस्थ हो गए हैं और एक मरीज विदेश चला गया है। मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अब तक करीब 48.36 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।