देश में कोरोना के 1965 केस , गुजरात में 52 साल के शख्‍स की मौत

देश में कोरोना के 1965 केस , गुजरात में 52 साल के शख्‍स की मौत


न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्‍ली    02-April-2020

कोरोना वायरस का कहर देश में लगातार बढ़ता जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक पिछले 12 घंटे में 131 नए मामले आए हैं। इसी के साथ देशभर में संक्रमित मरीजों की संख्या 1965 हो गई है। इनमें से 1764 लोगों का इलाज चल रहा है।

151 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 50 लोगों की मौत हो चुकी है। गुजरात के वडोदरा में आज कोरोना संक्रमित एक 52 साल के शख्स की मौत हो गई है।

इसी के साथ गुजरात में कोरोना वायरस से मरने वाले वालों की संख्या 7 हो गई है। गुजरात में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। मृतक के परिजन भी कोरोना पॉजिटव पाए गए हैं जिनका इलाज चल रहा है।

वडोदरा के कलेक्टर डॉ. एस अग्रवाल ने बताया, 'मृतक कुछ दिन पहले श्रीलंका से लौटे थे। 19 मार्च को वडोदरा के एसएसजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके परिवार के 4 अन्य सदस्य को भी वायरस संक्रमित पाए गए हैं जिनका इलाज हो रहा है।'

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे। आज कोरोना से हरियाणा, पंजाब और गुजरात में एक-एक की मौत हुई है जबकि इंदौर में 12, राजस्थान में नौ, महाराष्ट्र में तीन, आंध्र प्रदेश में 24 और मणिपुर में एक नए मामले सामने आए हैं।

कोरोना से देश में सबसे प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 338 हो गई है। राज्यों में जमात से जुड़े लोगों की युद्ध स्तर पर तलाश शुरू मार्च में निजामुद्दीन मरकज हुए जलसे में किस राज्य से कितने लोग आए, वे कहां-कहां से और ट्रांसपोर्ट के किस साधन से गुजरे, यह बहुत बड़ी चुनौती बन चुकी है।

यही वजह है कि केंद्र ने सभी राज्यों से कहा है कि वे तबलीगी जमात में हिस्सा लेने वालों के संपर्कों का युद्ध स्तर पर पता लगाएं। मरकज से लौटे 6 हजार से ज्यादा लोगों की हुई पहचान निजामुद्दीन मरकज में आए तबलीगी जमात से जुड़े लोगों की देशभर में तलाश के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है।

तमाम राज्यों में अब तक 6000 से ज्यादा लोगों की पहचान की जा चुकी है। राज्य सरकारें लगातार ऐसे लोगों को ट्रेस करने की मुहिम में जुटी हैं।

निजामुद्दीन मरकज के जलसे में शिरकत करने वाले पहचाने गए लोगों में से 5 हजार से ज्यादा लोगों को तमाम राज्यों के अस्पतालों में क्वारंटीन में रखा गया है। इसके अलावा गुजरात, तमिलनाडु और तेलंगाना में करीब 2000 अन्य ऐसे लोगों को ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है।