दस माह बाद स्कूल खुलने के बाद छात्रों मे दिखा नया उत्साह

दस माह बाद स्कूल खुलने के बाद छात्रों मे दिखा नया उत्साह

प्रीति चौहान - पांवटा साहिब   01-02-2021

समूचे हिमाचल प्रदेश मे खास तौर पर आज का दिन छात्रों के साथ साथ अध्यापकों के लिए भी एक अहम दिन रहा। जहाँ एक ओर छात्रों मे स्कूल खुलने पर नया उत्साह देखने को मिला तो वहीं अध्यापकों मे भी नया जोश नजर आया। 

हिमाचल सरकार के दिशानिर्देशनुसार ही कुछ दिन पहले ही स्कूल खुलने की गाइडलाइन जारी की गई थी जिसके पश्चात सभी स्कूलों को पूर्ण रूप से सेनिटाइज किया गया  साथ ही छात्रों के बैठने का प्रबंध भी कोविड को मध्यनजर रखते हुए किया गया। 

यंगवार्ता टीम ने जब छात्रों से सीधा संवाद किया तो प्रत्येक छात्र मे एक नया उत्साह देखने को मिला। छात्रों का कहना है कि ऑनलाइन पढ़ाई मे अध्यापकों से सीधा सवांद नहीं हो पाता। जिस कारण से उनके संदेह दूर नही हो पाते।  

जिसके चलते पढ़ाई मे बाधा आ जाती है तथा कई छात्रों के पास ऑनलाइन पढ़ाई के साधन जैसे मोबाइल फ़ोन लैपटॉप इत्यादि भी मौजूद नही है  जिस कारण उन्हें किसी ओर से इसका प्रबंध करना पड़ता है। परंतु ऑफ़लाइन पढ़ाई मे अध्यापकों से रूबरू होने का मौका मिलता है और प्रतिदिन दिनचर्या का भी विशेष ध्यान रहता है।
 
अध्यापक वर्ग भी अब नए जोश के साथ बच्चों के परीक्षा परिणाम को लेकर जुट चुके है। इसके साथ ही बोर्ड के छात्रों का यह भी कहना है कि सरकार से अनुरोध है कि अब नियमित कक्षाएं लगाई जाए ताकि सभी छात्र परीक्षा परिणाम के लिए पूरी तैयारी कर सकें।