धर्मशाला में हिमुडा की आवासीय कालोनी के प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी 

धर्मशाला में हिमुडा की आवासीय कालोनी के प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी 

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला  29-04-2021

धर्मशाला में हिमुडा की आवासीय कालोनी के प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल गई है। नगर नियोजन विभाग के नियमों के तहत इसे परमिशन मिली है, जो लंबे समय से लंबित थी। 

हिमुडा की बड़ी परेशानी इससे हल हुई है, क्योंकि काफी समय से मामला अटका हुआ था। बता दें कि धर्मशाला प्रदेश की दूसरी राजधानी है। यहां पर नगर निगम के नियम लागू होते हैं। 

टीसीपी के नियमों के तहत  मंजूरी लेनी जरूरी है, जिसके लिए करीब एक साल से मामला लटका हुआ था। हिमुडा के पास लगभग 300 कनाल जमीन है, जिसमें एक बड़ी आवासीय कालोनी बनेगी।

हिमुडा प्रदेश में आवासीय कालोनियों का निर्माण करता है। जिसके काफी संख्या में फ्लैट बिके हुए हैं। यहां कई स्थानों पर उसके पास जमीन है, जहां पर अभी निर्माण होना है। धर्मशाला में पिछली सरकार के समय में जमीन खरीदी गई थी। 

जब सुधीर शर्मा शहरी विभाग के मंत्री थे, तब यह प्रोपोजल बना था, जो अब सिरे चढ़ सकता है। बताया जा रहा है कि यहां पर मंजूरी मिलने के बाद अब हिमुडा जल्दी ही काम शुरू करवाएगा, जिसके लिए वह धन के इंतजाम में लगा है। ध

र्मशाला के साथ हिमुडा ने जाठियादेवी में भी काम शुरू करना है, जहां पर पहले टाउनशिप बनाने का विचार था, लेकिन अब प्लॉट देने की योजना है। इसके लिए भी नक्शा, ततीमा आदि बनाकर प्रक्रिया को पूरा करने का काम शुरू हो चुका है।

इसके अलावा सोलन, धर्मपुर, नाहन, हमीरपुर, देहरा, ऊना में भी हिमुडा के पास काफी जमीन हुई है। देहरा की जमीन को केंद्रीय विश्वविद्यालय को देने का प्रस्ताव भेजा गया है, जिस पर अभी वहां से जवाब का इंतजार किया जा रहा है। उसने अपनी संपत्ति की बिक्री के लिए 29 अप्रैल को नीलामी भी रखी है। 

इसमें लॉटरी सिस्टम से उसने 90 फ्लैट्स बेचने हैं, जो कि प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर हैं। यह काम पूरा हो जाता है तो उसकी वित्तीय स्थिति भी सुधरेगी, जिसके बाद वह प्रदेश में दूसरे काम शुरू कर सकता है।