यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई 28-11-2020
जिला सिरमोर के विकास खण्ड शिलाई में तैनात बीडियो विनीत ठाकुर आज लोगो के लिए एक मिसाल बनकर पेश हुए है। बीडीओ ने पदभार संभालते हीक्षेत्र में विकास के कार्यो के सही क्रियांवयन पर जोर दिया है। उन्होंने चन्द दिनों पहले रोनहाट का दौरा किया।
जंहा पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल रोनहाट के लिए स्कूली बच्चों का मात्र एक आवागमन रास्ता जो पागल नाले के नाम से जाना जाता है। उसे बारिश के दौरान स्कूलीबच्चों को पार करना काफी मुश्किल होता था। वँहा पर ब्रिज पुल यानी पुलिया का निर्माण होना था।
लेकिन इससे पहले के अधिकारियों ने जिला उपायुक्त के आदेशों को ठेंगा ही दिखाया गया। लेकिन बिनीत ठाकुर ने स्कूली छात्रों के भविष्य को मध्य नजर रखते हुए महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत चार लाख बाहतर हजार रुपए की राशि स्वीकृत करवाकर पुल का निर्माणकरवाया।
जिसको लेकर ग्राम पंचायत रास्त की जनता व स्कूली छात्रों के अभिभावको सहित अन्य लोगो ने इस बेहतरीन कार्यो की जमकर तारिक की है। ऐसे में यह पागल नाला आज स्कूली बच्चों को पार करना बहुत आसान हो गया है।