नियमित रूप से कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए आगे आए लोग : बलदेव तोमर
यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई 13-05-2021
शिलाई क्षेत्र में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए खाद्य आपूर्ति विभाग के उपाध्यक्ष एव पूर्व विधायक बलदेव तोमर ने शिलाई में अधिकारियो के साथ बैठक की। एसडीम कार्यालय शिलाई में प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो के साथ बैठक की।
बैठक में शिलाई में करोना महामारी की स्थिति का जायजा ओर आगामी समय मे इससे निपटने के लिए व्यवस्था बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। प्रेस को जारी ब्यान में भाजपा मीडिया प्रभारी कुलदीप शर्मा ने बताया कि खाद्य आपूर्ति विभाग के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने शिलाई में अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि अब लोगो को नियमित रूप से कोरोना वेक्सीन लगाई जाएगी ।
वर्तमान मे शिलाई अस्पताल में 5 ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था की गई हैं, और शिलाई महाविद्यालय में 10 बेड कोरोना मरीजो के लिए बनाए गए हैं। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को 35 पल्स ऑक्सीमीटर, 200 बोतल सेनिटाइजर, 100 N95 मास्क दिए गए हैं।
ताकि पंचायत स्तर पर जांच की जा सके। इस अवसर पर SDM शिलाई सुरेश कुमार, तहसीलदार शिलाई निशा आजाद, BMO शिलाई अभय राणा, अधिशासी अभियंता लोकनिर्माण विभाग प्रमोद उप्रेती, BDO शिलाई विनीत ठाकुर, जालम सिंह शर्मा, सूरत राणा आदि उपस्थित थे।