निर्दोष किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर निशाना साध रहे विपक्षी दल : सुरेश कश्यप 

निर्दोष किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर निशाना साध रहे विपक्षी दल : सुरेश कश्यप 
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 07-12-2020
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा मनमोहन सिंह की यूपीए सरकार में जो पार्टियां शामिल थीं या फिर जिन्होंने समर्थन दिया था , उनमें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी , डीएमके , राष्ट्रीय जनता दल , समाजवादी पार्टी , बहुजन समाज पार्टी , लेफ्ट और टीएमसी समेत कई राजनीतिक दल थे।
उस दौरान इन सभी पार्टियों के लोगों ने इस किसान बिल को लेकर अपना समर्थन दिया था , परंतु आज ये सभी पार्टियां कांग्रेस के साथ मिलकर इसका विरोध कर रही हैं। किसानों का अहित करने में ये सभी पार्टियां बराबर की दोषी हैं। आज इन पार्टियों के नेता जनता में अपना विश्वास खो चुके हैं। ये निर्दोष किसानों के कंधे पर रखकर बंदूक चला रहे हैं ।
किसानों के हितों की बलि चढ़ा रहे हैं । पिछले कई सालों से हम सबने देखा है कि देश हीं पर भी कोई भी आंदोलन हो , अपना अस्तित्व बचाने के लिए ये लोग उसमें कूद पड़ते हैं और अराजकता फैलाने का प्रयास करते हैं । अपना वजूद बचाने के लिए अपनी विचारधारा और अपने सिद्धांतों को छोड़कर राजनीतिक लाभ के लिए मैदान में उतर आते हैं। किसान आंदोलन से जुड़े नेताओं ने प्रारंभ से ये कहा कि इसमें पॉलिटिकल पार्टियों को एंट्री नहीं देंगे ।
परंतु आज जो हो रहा है , उससे किसान हितों को समर्पित और जीवन भर किसानों की सेवा करने वाले लोगों को भी गहरा धक्का लगा है। जिस कृषि सुधार कानून का आज तमाम राजनीतिक पार्टियाँ पुरजोर विरोध कर रही हैं , विरोध में भारत बंद तक का आह्वान कर चुकी हैं , उसे लेकर इन राजनीतिक दलों के सुर पहले एकदम अलग थे। उन्होंने कहा जो कांग्रेस पार्टी आज इस बिल का सबसे मुखर विरोध कर रही है और किसानों को भ्रमित कर रही है , उसी कांग्रेस पार्टी ने इस बिल को 2019 के अपने घोषणापत्र में शामिल किया था ।
उनके घोषणापत्र में साफ - साफ लिखा था ,  कांग्रेस  कृषि उत्पाद विपणन अधिनियम को निरस्त कर देगी और कृषि उत्पादों के व्यापार की व्यवस्था करेगी ,  जिसमें निर्यात और अंतर - राज्य व्यापार भी शामिल होगा , जो सभी प्रतिबंधों से मुक्त होगा । उनका यह घोषणापत्र अब भी उनकी वेबसाइट पर देख सकते हैं।
ये बातें उनके मेनिफेस्टो में पेज नंबर 17 के प्वॉइंट नंबर 11 में दर्ज है। कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में वादा किया था कि वह  आवश्यक वस्तु अधिनियम को खत्म कर उसकी जगह एसीए 1955 के नाम से नया कानून लेकर आएगी । इसे भी उनके घोषणा पत्र के पेज नंबर 18 में देखा जा सकता है । 27 दिसंबर , 2013 को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर कहा था कि कांग्रेस शासित राज्य एमपीसी एक्ट के तहत फलों और सब्जियों को बाहर कर देंगे , ताकि उनके दाम कम किए जा सकें।
मगर आज जब हमारी सरकार ने ऐसा कर दिया तो किसानों को भड़काने में राहुल गांधी ही सबसे आगे हैं। आप ये जानकर भी हैरान हो जाएंगे कि 2014 में दिल्ली में शीला दीक्षित सरकार के जाने के पीछे कांग्रेस ने सब्जियों और फलों के लिए कृषि बाजार सुधार में कमी को जिम्मेदार बताया था।