निशुल्क मास्क बांटने के लिए एसके टेलर को मिला सम्मान
यंगवार्ता न्यूज़ - श्रीरेणुकाजी 20-06-2020
दिल में अगर देश सेवा का जज्बा हो तो कोई भी आम आदमी समाज के लिए अपना बहुमूल्य योगदान दे सकता है। उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में दर्जी की छोटी सी दुकान चलाने वाले एसके टेलर की कहानी भी कुछ ऐसी ही है।
कोरोना काल में निशुल्क मास्क वितरित करने के लिए उक्त छोटे से टेलर को समाजसेवी नारायण सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। हाल ही में एलआईसी के एडीएम पद से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले चुके नारायण सिंह , बलिंद्र नेगी, गोपाल शर्मा व संतराम धीमान आदि समाजसेवियों द्वारा क्षेत्र में मास्क की कमी नही आने दने वाले उक्त कोरोना वारियर टेलर के सम्मान में टी-पार्टी भी दी गई।
इस दौरान उन्हें शाल व टोपी से सम्मानित किया गया। इससे पूर्व गत 26 जनवरी को जिला सिरमौर प्रशासन द्वारा प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान में भागीदारी अथवा लोगों को निशुल्क कपड़े के बैग वितरित करने के लिए उक्त टेलर को सम्मानित किया जा चुका है।
एसके टेलर द्वारा राष्ट्रीय लॉक डाउन लागू होने से पहले ही गत 14 मार्च से मास्क अथवा फेस कवर बनाना शुरू किए गए थे। सिलाई के दौरान बचने वाले फालतू कपड़े की कतरनों से वह मास्क बनाते हैं। एसके टेलर के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील से प्रभावित होकर वह अब तक 7500 के करीब मास्क बना बनाकर निशुल्क बांट चुके हैं।
गत मार्च से मई माह तक राष्ट्रीय लॉकडाउन के चलते लोगों की आवाजाही कम होने के दौरान उन्होंने पुलिस सहायता कक्ष से भी नियमित रूप से मास्क वितरित किए। बाजार में सामान लेने आने वाले लोग हर रोज़ उनके पास निशुल्क मास्क अथवा फेस कवर लेने आते हैं।
गौरतलब है कि, गत माह हिमाचल प्रदेश एससी-एसटी एवं महिला विकास निगम के पूर्व उपाध्यक्ष बलवीर चौहान द्वारा भी उक्त टेलर को सम्मानित किया जा चुका है।