नाहन के समीप बन रहा नैचर पार्क शीघ्र होगा जन समर्पित, पर्यटकों के लिए बनेगा आकर्षण का केन्द्र :  डॉ बिन्दल

नाहन के समीप बन रहा नैचर पार्क शीघ्र होगा जन समर्पित, पर्यटकों के लिए बनेगा आकर्षण का केन्द्र :  डॉ बिन्दल

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  01-06-2021

विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिन्दल ने नाहन के समीप वन विभाग द्वारा 9 हैक्टेयर क्षेत्र में स्थापित किए जा रहे ‘‘नैचर पार्क’’ के निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया।

उन्होंने वन विभाग को इस कार्य को शीघ्र पूरा करने के लिए कहा ताकि आम जन को इसका लाभ शीघ्र मिलना शुरू हो सके।

डा. बिन्दल ने कहा कि यह नैचर पार्क नाहन जनपद के लिए विशेषकर, बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा।

अभी तक इस पार्क के सिविल कार्य लगभग पूर्ण हो चुके हैं जिसमें भव्य गेट, अर्टिस्टिक वर्क, फेंसिंग कार्य और अन्य कार्य शामिल है।

इस नैचर पार्क में कैफेटेरिया, बच्चों के लिए पार्क, नव गृह वाटिका, हट्स, टेªकिंग, सार्वजनिक शौचालय, के अलावा अन्य सुविधाओं के साथ औषधीय और गैर औषधीय पौधे भी लगाए जा रहे हैं।

डा. बिन्दल ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार के कार्यकाल में हैरिटेज शहर नाहन की पुरानी गरिमा को पुनः बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है।

नाहन शहर में पर्किंग, मनोरंजन पार्कों, देश के महापुरूषों की प्रतिमांए, पेयजल, सड़कों, गलियों, स्वच्छता आदि के साथ नागरिक सुविधाओं को बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि नाहन और आसपास के क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित ही किया जा रहा है। हाल ही में सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में टूरिज्म का कार्यालय खोला गया जिसे पर्यटन गतिविधियों में बढ़ौतरी हुई है।

इस अवसर पर डीएफओ नाहन सौरभ ने बताया कि नैचर पार्क के सिविल वर्क का कार्य पूर्ण हो चुका है व पौध रोपण कार्य आगामी बरसात के सीजन किया जाएगा।

इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर, महामंत्री तपेन्द्र शर्मा, आमवाला सैनवाला के प्रधान संदीपक, बीडीसी मेम्बर यशपाल, सुखदेव ठाकुर, वीरेन्द्र ठाकुर व अन्य प्रमुख लोग भी उपस्थित रहे।