नाहन क्षेत्र में रिकार्ड 1521 करोड़ रुपये के विकास योजनाओं पर चल रहा है कार्य : डा. बिन्दल
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 23-08-2020
डा. राजीव बिन्दल ने कहा कि लोगों का स्नेह, सहयोग और विश्वास रूपी शक्तिपुंज मेरी ताकत है, यह सब उन्हें असीमित उर्जा प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में विकास और विश्वास की एक नई गाथा लिखी जा रही है।
उन्होंने कहा कि एक समय में प्रदेश के सबसे पिछडे और उपेक्षित विधानसभा क्षेत्र में शामिल नाहन विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में रिकार्ड 1521 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है।
उन्होंने कहा कि जनता बाखूबी जानती है कि कांग्रेस ने हमेशा ही विकास के नाम पर नाहन क्षेत्र के साथ धोखा किया। विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिन्दल आज नाहन विधानसभा क्षेत्र के खजूरना, मालोवाला, ढाकवाली क्षेत्र में सड़क निर्माण परियोजनाओं के लोकार्पण अवसर पर बोल रहे थे।
डा. बिन्दल ने आज करीब 1.94 करोड़ रुपये की लागत से तैयार ढाकवाली-गणेश का बाग सम्पर्क मार्ग का उदघाटन किया। उन्होंने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर द्वारा 28 जुलाई को लोकार्पित 1.38 करोड़ रुपये की लागत से खजूरना-मालोवाला सड़क और बोहली-जोगीबन संपर्क मार्ग की उदघाटन पटिटकाओं का अनावरण भी किया।
डा. बिन्दल ने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में सड़क, पुल, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं में शानदार ढंग से इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने विकास के नाम पर नाहन क्षेत्र के लोगों को हमेशा धोखे और भ्रम में रखा और जनअपेक्षाओं की पूरी तरह अनदेखी की।
उन्होंने कहा कि आज जब नाहन विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सरकार में विकास की गंगा बह रही है, ऐसे में कांग्रेस के नेताओं को समझ ही नहीं आ रहा है कि प्रदेश भाजपा सरकार और डा. बिन्दल का विरोध करें तो कैसे करें।
डा. बिन्दल ने नाहन विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में चल रहे विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि निर्वाचन क्षेत्र में सड़कों के निर्माण पर 187.96 करोड़, 69.85 करोड़ रुपये पुलों, 224 करोड़ रुपये पेयजल, 191 करोड़ रुपये बिजली, 392 करोड़ रुपये आईआईएम, 262 करोड़ रुपये नाहन मैडिकल काॅलेज 102 करोड़ रुपये स्वास्थ्य संस्थाओं सहित करीब 1500 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इस सबका श्रेय क्षेत्र की जनता जर्नादन को जाता है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास और जनअपेक्षाओं की पूर्ति के लिए वह दिन-रात तत्पर हैं।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर, बीडीसी अध्यक्ष कविता चैहान, जिला परिषद सदस्य मनीष चैहान, कालाआम पंचायत प्रधान राजेश चैहान, आर.आर. शर्मा, सुशील शर्मा, ज्ञान चंद बनकला ग्राम पंचायत के प्रधान तपेन्द्र शर्मा, नाहन ग्राम पंचायत के उप प्रधान जय प्रका, पूर्व प्रधान संजीव सैनी, सतीवाला के प्रधान कमल शर्मा के अलावा अन्य गणमान्य लोग भी इस अवसर पर उपस्थित थे।