नाहन नगर परिषद पर भाजपा ने दूसरी बार लहराया परचम
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 11-01-2021
सिरमौर में नाहन शहरी निकाय चुनाव के नतीजे घोषित किए गए। जिसमें नाहन नगर परिषद के वार्ड नम्बर 1 ढाबों से श्यामा देवी को 715 वोट मिलेे जबकि मीना पुण्डीर 449वोट प्राप्त किये जिसमें श्यामा देवी 266 वोटो से विजय हुई।
वार्ड नम्बर 2 हरिपुर से बिक्रम वर्मां ने 507, नरेन्द्र तोमर ने 426, मनोज गर्ग ने 33 व गुल मनवर बॉबी ने 321 मत प्राप्त किये जिसमें बिक्रम वर्मां को 81 वोट से विजयी घोषित किया गया।
वार्ड नम्बर 3 शान्ति संगम से नीलम सैनी को 608 वोट मिलेे जबकि उपमा धीमान ने 605 वोट प्राप्त किये जिसमें नीलम सैनी 3 वोटो से विजय हुई।
वार्ड नम्बर 4 शमशेर गंज से तुलसा कश्यप को 229 वोट मिलेे जबकि श्रुती चौहान 327 वोट प्राप्त किये जिसमें श्रुती चौहान ने 28 मतो से विजय प्राप्त की।
वार्ड नम्बर 5 अमरपुर से दूर्गा कंवर 232 वोट मिलेे जबकि मधु अत्री ने 825 वोट लेकर विजय हुई। वार्ड नम्बर 6 नया बाजार से संजय चौहान को 303 वोट मिलेे जबकि विरेन्द्र पासी 373 वोट लेकर विजय हुए।
वार्ड नम्बर 7 उपरली टोली से राकेश गर्ग को 493 वोट मिलेे जबकि देवेन्द्र अग्रवाल ने 444 मत प्राप्त किये जिसमे राकेश गर्ग को विजय घोषित किया गया। वार्ड नम्बर 8 रानी ताल से निती अग्रवाल को 438 वोट मिलेे जबकि रितिका गर्ग 551 वोट प्राप्त कर विजयी हुई।
वार्ड नम्बर 9 मींया मन्दिर से मंजीत सैनी 537, अराधना 327 व शबाना चौहान को 113 वोट मिलेे जिसमें मंजीत सैनी ने 210 वोट से विजयी हुई।
वार्ड नम्बर 10 कच्चा टैंक से अशोक विक्रम 307, फिरोज अली 230 व वसीम खान को 274 वोट मिलेे जिसमें अशोक विक्रम ने 33 वोट से विजय प्राप्त की।
वार्ड नम्बर 11 जगन्नाथ मन्दिर से संध्या अग्रवाल को 473 वोट मिलेे जबकि हरप्रीत कौर 412 वोट प्राप्त किये जिसमें संध्या अग्रवाल ने 61 वोट से विजय हुई।
वार्ड नम्बर 12 नावनी का बाग से अविनाश गुप्ता को 767 वोट मिलेे जबकि नरेन्द्र थापा को 664 वोट प्राप्त किये जिसमें अविनाश गुप्ता को 123 वोट से विजयी घोषित किया गया।
वार्ड नम्बर 13 बाल्मिकी बस्ती से अमरजीत सिंह ने 157, योगेश गुप्ता ने 384, उषा कौर 62, नीना रानी ने 53, राकेश पाहवा ने 214 व बागेश ने 193 मत प्राप्त किये जिसमें योगेश गुप्ता 170 वोट से विजयी घोषित हुए।