नाहन शहर में खुले में कूड़ा फेंकने वालों पर तीसरी आंख की रहेंगी नजर
नगर पालिका नाहन द्वारा शहर में 2 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल किए गए है। इन सीसीटीवी कैमरा की मदद से खुले में कूड़ा फेंकने वाले 3 लोगों के चालान भी काटे गए
कैमरे की मदद से खुले में कूड़ा फेंकने वाले 3 लोगों के काटे गए चालान
12 स्थानों पर अभी और लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 28-12-2022
नगर पालिका नाहन द्वारा शहर में 2 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल किए गए है। इन सीसीटीवी कैमरा की मदद से खुले में कूड़ा फेंकने वाले 3 लोगों के चालान भी काटे गए।
नगर पालिका नाहन के कार्यकारी अधिकारी संजय तोमर ने बताया कि एनजीटी के आदेशों के बाद शहर को डस्टबिन फ्री किया गया है। परंतु शहर के कई स्थानों पर लोगों द्वारा खुले में कूड़ा फेंका जा रहा है जिस पर नजर रखने के लिए डीसी सिरमौर ने सीसीटीवी कैमरे लगाने के आदेश जारी किए है।
आदेशों के मद्देनजर शहर में फिलहाल 2 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं इन सीसीटीवी कैमरे की मदद से खुले में कूड़ा फेंकने वाले 3 लोगों के चालान भी काटे गए हैं साथ ही एक व्यक्ति को नोटिस दिया गया है।
उन्होंने बताया कि शहर में कुल 13 से 14 ऐसे हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए हैं जहां पर लोग खुले में कूड़ा फेंकते हैं। इन 14 स्थानों में से 2 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल किए जा चुके हैं।
जिसमें गुन्नू घाट चौक और ऐतिहासिक चौगान मैदान शामिल है। उन्होंने बताया कि बचे हुए बाकी के 12 स्थानों पर भी जल्द कैमरे इंस्टॉल किए जाएंगे। ताकि शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाया जा सके।