हिमाचल प्रदेश पूर्ण राजत्व स्वर्ण जयंती वर्ष पर प्रदेश सरकार हिमाचल में 51 कार्यक्रम आयोजित करेगी। ये कार्यक्रम 15 अप्रैल से शुरू होंगे। इन कार्यक्रमों में मुख्य फोक्स हिमाचल तब और अब होगा।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पालमपुर में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि हिमाचल में तीन साल पूरे होने पर पंचायती राज में मिले शानदार समर्थन के बाद सरकार का मुख्य लक्ष्य 2022 के विधानसभा चुनाव है। उन्होंने कहा कि अभी तक नगर निगम चुनाव पार्टी चिन्ह पर नहीं होते हैं।
नगर निगम के चुनाव पार्टी चिन्ह पर करवाने को लेकर सरकार एक्ट पर संशोधन करने को लेकर विचार कर रही है। इस एक्ट में अंतिम बार संशोधन वर्ष 2016 में हुआ था। कोरोना काल से प्रदेश सरकार अच्छे से लड़ी है और परिणाम भी आए हैं। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि एक ओर प्रदेश सरकार कोरोना से लड़ी थी, लेकिन वहीं दूसरी ओर विपक्ष का कोई सहयोग नहीं था। कोरोना काल में विपक्ष का सहयोग नगन्य ही रहा है। अब स्थितियां सुधर रहीं हैं।
अच्छी बात ये हुई है कि कोरोना काल से पूर्व हिमाचल में 50 वेंटीलेटर थे, जबकि प्रदेश के वेंटीलीटरों की संख्या 600 हो गई है एवं स्वास्थ्य विभाग मजबूत हुआ है। उन्होंने कहा शीघ्र ही पालमपुर शहर की पार्किंग में सुधार होगा। नए क्षेत्रों में पार्किंग, सीवरेज व सुंदरीकरण प्राथमिकता रहेगी और एक समान विकास होगा। केंद्र में जब तक कांग्रेस की सरकार थी, तब तक हर साल कोई नया घोटाला सामने आता था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सात साल के कार्यकाल में एक भी घोटाला नहीं हुआ है।