पंचायती चुनाव को पंजाब, हरियाणा हिमाचल को नहीं देगा मतपेटियां, राजस्थान ने भरी हामी

पंचायती चुनाव को पंजाब, हरियाणा हिमाचल को नहीं देगा मतपेटियां, राजस्थान ने भरी हामी

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  29-11-2020

हिमाचल के पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में राजस्थान की मतपेटियां इस्तेमाल होंगी। पड़ोसी प्रदेश पंजाब और हरियाणा सरकार ने मतपेटियां देने से मना कर दिया है। चुनाव आयोग ने पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और राजस्थान सरकार को पंचायती चुनाव के लिए जरूरत की मतपेटियां उपलब्ध कराने के लिए करीब एक माह पहले पत्र लिखा था।

राज्य चुनाव आयोग के पास अभी करीब 35 हजार मतपेटियां मौजूद हैं। इस बार करीब चार सौ नई  पंचायतें बनीं हैं और उनके लिए आयोग को अतिरिक्त मतपेटियों की दरकार है। राजस्थान को छोड़कर अन्य राज्यं से कोई सकारात्मक जवाब नहीं आया है।

पंजाब और हरियाणा सरकार ने दलील दी है कि पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के लिए मतपेटियां भेजी जाती हैं तो बर्फबारी के कारण मतपेटियों लौटने में आशंका बनी रहेगी। इस दौरान दोनों राज्यों में भी पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव भी कराए जाने हैं।

ऐसी स्थिति में उनको दिक्कतों का सामना न करना पड़े, इस कारण से दोनों राज्य मतपेटियां नहीं दे पाएंगे। सिर्फ राजस्थान ही पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव कराने के लिए मतपेटियां देने को राजी हुआ है।