पंजाब की एकता और अखंडता के लिए अमृतपाल बड़ा खतरा, जल्द मोदी व शाह से मिलेगा फ्रंट : शांडिल्य 

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य आज नाहन पहुंचे। शांडिल्य ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए पंजाब का माहौल खराब कर रहे वारिस पंजाब दे के प्रमुख कट्टरपंथी अमृतपाल सिंह के खिलाफ मोर्चा खोला

पंजाब की एकता और अखंडता के लिए अमृतपाल बड़ा खतरा, जल्द मोदी व शाह से मिलेगा फ्रंट : शांडिल्य 

डीजीपी हिमाचल पंजाब से लगते बॉर्डरों पर स्थाई नाके लगाने के दें आदेश 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन      29-11-2022

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य आज नाहन पहुंचे। शांडिल्य ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए पंजाब का माहौल खराब कर रहे वारिस पंजाब दे के प्रमुख कट्टरपंथी अमृतपाल सिंह के खिलाफ मोर्चा खोला और कहा कि यह खालिस्तान समर्थक पंजाब में कैसे घुसा और इसे किसने ट्रेनिंग दी इसकी जांच भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) मामला दर्ज कर करें और जाँच के दौरान कट्टरपंथी खालिस्तान व जरनैल सिंह भिंडरावाला समर्थक अमृतपाल सिंह को तिहाड़ जेल में रखा जाए। 

ताकि पंजाब की अमन और शांति खराब न हो सकें। उन्होंने कहा कि किसी कीमत पर पंजाब को पुन: आतंकवाद की आग में एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया नहीं धकेलने देगा चाहे इसके लिए चाहे कोई भी कुर्बानी न देनी पड़े। 

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि भारत के गृहमंत्री अमित शाह इस कट्टरपंथी अमृतपाल सिंह के खिलाफ जबरदस्त संज्ञान लें और कारवाई कर इसे गिरफ्तार करवाएं और पता किया जाए यह किसके इशारे पर पंजाब में जहर फैला रहा है। 

शांडिल्य ने कहा एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया इस बारे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह को अमृतपाल सिंह के खिलाफ सौंपेगा और जल्द ही एनआईए को भी अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने के लिए शिकायत एनआईए प्रमुख दिनकर गुप्ता को सौंपी जाएगी । 

वीरेश शांडिल्य ने कहा जरनैल सिंह भिंडरावाला का आतंकवाद को बढ़ावा देने वाला प्रचार और खालिस्तान बनाने का प्रचार किसी कीमत पर पंजाबा सहित पूरे देश में किसी को करने नै दिया जाएगा और अगर कोई ऐसा करता है तो फ्रंट इसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा l 

उन्होंने कहा पंजाब की अमन व शांति बेहद मुश्किल से पूर्व मुख्यमंत्री सरदार बेअंत सिंह व केपीएस गिल जैसे महान जांबाज योद्धाओं के कारण वापिस आई थी और अब इसे फिर खराब करने और शांति में खलल डालने का काम अमृतपाल जैसे कट्टरपंथी कर रहे है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

शांडिल्य ने हिमाचल के पुलिस महानिदेशक को भी आगाह किया कि पंजाब हिमाचल से सटा है। इसलिए पंजाब से लगते बॉर्डर पर स्थाई नाके लगाए जाएं। ताकि हिमाचल में किसी कीमत पर कट्टरपंथी माहौल खराब ना कर सकें ।

उन्होंने कहा श्री गुरु ग्रंथ साहिब में लिखा है सब सिखन को हुकम है गुरु मान्यों ग्रंथ तो सिख अमृतपाल सिंह के पीछे क्यों लग रहे है। खालिस्तान की बात कर रहे है और जरनैल सिंह भिंडरावाला का प्रचार और गुरुद्वारों के बाहर उसके चित्र क्यों लगा रहे है। जब गुरु ग्रंथ साहिब से ऊपर कुछ नहीं है तो सिख समाज गुरु के संदेश के खिलाफ क्यों जा रहा है और भिंडरावाला जैसे आतंक को बढ़ावा देने वाले लोगों को संत क्यों मान रहा है। 

उन्होंने कहा एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया जब तक अमृतपाल सिंह के खिलाफ ठोस कारवाई करवाकर इसके संगठन वारिस पंजाब दे को बैन नहीं करवाता तब तक चुप नहीं बैठेगा ।