प्रदेश के आयुर्वेद औषधालयों में होंगे खून के नमूनों की जांच और प्रेगनेंसी टेस्ट
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 27-04-2023
हिमाचल प्रदेश के आयुर्वेद औषधालयों में अब खून के नमूनों की जांच और प्रेगनेंसी टेस्ट भी होंगे। लोगों को ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए आयुष विभाग की ओर से यह पहल की जा रही है। इन औषधालयों में डॉक्टरों सहित फार्मासिस्ट की भी तैनाती की जा रही है।
विभाग की ओर से कमीशन के जरिये रिक्त पदों को भरने का प्रस्ताव भेजा गया है। एलोपैथी औषधालयों में लोगों के खून के सैंपल की जांच की जा रही है। आयुष विभाग की ओर से औषधालयों में किट उपलब्ध कराई जाएगी। विभाग की ओर से उपकरणों की खरीद कर ली गई है।
आयुष विभाग में कमीशन के माध्यम से 168 डॉक्टरों और 45 फार्मासिस्टों के पदों को भरा जाना है। इसके अलावा आयुर्वेद अस्पतालों में 32 मसाज कर्मचारियों के रिक्त पदों को भरा जा रहा है। इसे लेकर आयुष विभाग ने लोगों से आवेदन मांगे थे। लेकिन, किसी कारणवश यह मामला लटक गया था।
अब आयुष विभाग की ओर से यह मामला आगामी कैबिनेट की बैठक में ले जाया जा रहा है। आयुष विभाग के सचिव राजीव शर्मा ने बताया कि आयुर्वेद औषधालय को अपग्रेड किया जा रहा है। 250 वेलनेंस सेंटर बनाए जा रहा है।
आयुर्वेद औषधालय में टेस्ट सुविधा शुरू की जा रही है। इसके लिए उपकरणों की खरीदारी की गई है। प्रदेश सरकार के इस फैसले से हिमाचल की जनता को फायदा होगा। विभाग में रिक्त पड़े पदों को भी भरा जा रहा है।