प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 3 दिन दिन बारिश और बर्फबारी के आसार

एंकर: हिमाचल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है। प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 17 फरवरी तक लगातार 3 दिन बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान

प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 3 दिन दिन बारिश और बर्फबारी के आसार

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   15-02-2022

एंकर: हिमाचल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है। प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 17 फरवरी तक लगातार 3 दिन बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है। 

हालांकि इस दौरान मैदानी भागों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार 15 फरवरी से मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और हिमपात की संभावना है। 

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश में मौसम के मिजाज बदल सकते हैं और अगले 3 दिन पर्वतीय इलाकों में बर्फ गिरने की संभावना है।  15, 16 व 17 फरवरी को पर्वतीय इलाकों में मौसम खराब रहेगा। 

इस दौरान शिमला, कुल्लू, चम्बा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिलों में बर्फ गिर सकती है, जिससे तापमान में गिरावट आएगी।  लेकिन मैदानी क्षेत्रों में मौसम साफ बना रहेगा। वहीं 17 और 18 फरवरी को एक छोटा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा लेकिन इसका असर ज्यादा देखने को नहीं मिलेगा।