प्रदेश के शहरी गरीब परिवारों के लिए 1212 भवन बनाने के लिए राशि मंजूर 

 प्रदेश के शहरी गरीब परिवारों के लिए 1212 भवन बनाने के लिए राशि मंजूर 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   29-01-2021

केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश के शहरी गरीब परिवारों के लिए 1212 भवन बनाने के लिए राशि मंजूर कर दी है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इन भवनों का निर्माण किया जाएगा। 

अगले 2 महीने से लोगों को यह राशि मिलनी शुरू हो जाएगी। प्रति परिवार के मुखिया को 1 लाख 85 हजार रुपये मिलेंगे। राशि जारी करने के साथ केंद्र सरकार ने परिवार की सालाना इनकम 3 लाख से ज्यादा न होने की शर्त भी रखी है। 

प्रदेश में प्रधानमंत्री शहरी योजना के तहत 9461 घरों का निर्माण हो चुका है। अब अन्य लोगों के भवन निर्माण के लिए यह राशि जारी की है। शहरी विकास के लिए यह पैसा मिल गया है। अब शहरी निकायों से प्रस्ताव मांगकर राशि जारी कर दी जाएगी। 

विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक नगर निकाय के अधिकारियों की निगरानी में इन भवनों का निर्माण होगा। व्यक्ति के पास भवन बनाने के लिए जमीन होना आवश्यक है। कहां घर बनाना चाहता है?

उक्त जमीन के कागजात अधिकारी को देने होंगे। उसके बाद राशि जारी की जाएगी। यह राशि एक साथ नहीं, बल्कि काम के हिसाब से किस्तों में जारी होती रहेगी। 

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत केंद्र सरकार ने शहरी गरीब लोगों के भवन निर्माण के लिए पैसा जारी किया है। भवन बनाने के लिए लोगों को 1 लाख 85 हजार की राशि दी जाएगी।  - आरके गौतम, निदेशक शहरी विकास विभाग