प्रदेश भर में कोविड प्रोटोकॉल के तहत जेबीटी टेट परीक्षा आयोजित

थर्मल स्क्रीनिंग व सेनिटाइजेशन के बाद ही अभ्यर्थियों को मिली प्रवेश की अनुमति

प्रदेश भर में कोविड प्रोटोकॉल के तहत जेबीटी टेट परीक्षा आयोजित
थर्मल स्क्रीनिंग व सेनिटाइजेशन के बाद ही अभ्यर्थियों को मिली प्रवेश की अनुमति

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  21-11-2021
 
प्रदेश भर में आज  हजारों अभ्यर्थियों ने जेबीटी टेट परीक्षा दी। बात सिरमौर जिला की करें तो जिला में भी सैंकड़ों अभ्यर्थियों ने जेबीटी टेट परीक्षा में हिस्सा लिया। सिरमौर के अलग-अलग सेंटरों में जेबीटी टेट परीक्षा का आयोजन किया गया।
 
जिला मुख्यालय नाहन स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शमशेर में 219 अभ्यर्थियों ने जेबीटी टेट की परीक्षा दी। इस दौरान कोविड 19 के मद्देनजर जारी बोर्ड के तमाम निर्देशों का पालन किया गया।
 
स्कूल के प्रधानाचार्य मान सिंह ठाकुर ने बताया कि निर्देशानुसार थर्मल स्क्रीनिंग व हैंड सैनिटाइजर के बाद परीक्षा केंद्रों में अभ्यर्थियों को बैठने की अनुमति दी गई है वहीं मास्क पहनना भी अनिवार्य किया गया।
 
 उन्होंने कहा कि शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी तमाम निर्देशों का पालन परीक्षा के दौरान किया जा रहा है परीक्षा केंद्र के सभी कमरों में पारदर्शिता के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरा आज भी लगाए गए।