हिमाचल में 42 तब्लीगियों समेत 76 और लोगों की पहचान , सभी क्वारंटीन

हिमाचल में 42 तब्लीगियों समेत 76 और लोगों की पहचान , सभी क्वारंटीन


यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 11 April 2020

हिमाचल में कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ही तब्लीगी जमात से जुड़े लोगों के सामने आने का सिलसिला जारी है। प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में शुक्रवार से शनिवार के बीच 42 नए तब्लीगी चिह्नित किए गए हैं।

इसके साथ ही 34 ऐसे लोगों को भी चिह्नित किया गया है जो इन तब्लीगियों के करीबी हैं और इनके संपर्क में आए थे। इन सभी 76 लोगों को क्वारंटीन कर दिया गया है।

सूबे में अब जमातियों के जमावड़े का सबसे बड़ा केंद्र चंबा जिला बन गया है। पुलिस के आंकड़ों की मानें तो अब तक चंबा में कुल 145 जमातियों को चिह्नित किया गया है जबकि 62 करीबियों समेत कुल 207 लोग क्वारंटीन किए गए हैं।

बद्दी में भी 70 जमाती और उनके संपर्क में आए 141 करीबियों समेत कुल 211 लोगों को क्वारंटीन किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता डॉ. खुशहाल शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक दौर में जिस जिले मेें जो भी व्यक्ति मिला था, उसे उसी जिले के आंकड़ोें में दर्ज किया गया।

लेकिन जब उनके निवास स्थानों की पड़ताल की गई तो यह जानकारी सामने आई है। सिरमौर में अब तक 58, कांगड़ा में 28, मंडी में 24, शिमला में 27, ऊना के 23 तब्लीगियों को चिह्नित कर क्वारंटीन किया गया है।

अभी भी सूचना के आधार पर पुलिस जमातियों की तलाश कर रही है और जो लोग सरकारी कार्य में सहयोग नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ मामले दर्ज किए जाएंगे।