प्रदेश मे आज से कोरोना कर्फ्यू लागू, बाज़ारों मे कम दिखी लोगों की भीड़
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 07-05-2021
पांवटा साहिब समेत पूरे प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू लागू हो गया। इसी कड़ी में पांवटा साहिब के मुख्य बाजार में लोगों तथा वाहनों की आवाजाही कम देखने को मिली।
यहां के व्यापारियों की तो उनका कहना है कि प्रदेश सरकार को संपूर्ण लॉकडाउन लगा देना चाहिए तभी कोरोना संक्रमण की चेन टूट सकेगी।
आज मुख्य बाजार का निरीक्षण करने पर लोग केवल आवश्यक कार्यों के लिए ही घर से बाहर निकले। केवल कुछ एक लोग ही आवागमन करते नजर आए। वही कुछ आम लोगों का यह भी कहना है कि सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन उन्हें पूर्ण रूप से समझ नहीं आई।
एक और जहां सरकार ने धारा 144 लगाई है। वहीं दूसरी तरफ कुछ दुकानें भी खुली रखी है यदि दुकान खुली रहेगी तो स्वाभाविक रूप से लोग एकत्रित होंगे। ऐसे में कुछ लोग असमंजस की स्थिति में है।
बता दें कि प्रदेश सरकार द्वारा सख्त आदेश जारी किए गए हैं कि केवल आवश्यक सामग्री की दुकानें और आवश्यक सेवाएं चालू रहेगी।
इसके अलावा 3 या 4 से अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं होंगे यदि कोई कानूनों की अवहेलना करता पाया गया तो उनके ऊपर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।