प्रदेश में कोरोना से एक और मौत, 75 वर्षीय बुजुर्ग ने तोडा दम, कोरोना के 31 नए मामले आए

प्रदेश में कोरोना से एक और मौत, 75 वर्षीय बुजुर्ग ने तोडा दम,  कोरोना के  31 नए मामले आए

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   25-08-2020

हिमाचल में एक और कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई है। मंगलवार को सोलन जिले के नालागढ़ के पंजेहरा में कोरोना संक्रमित 75 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक एक निजी चिकित्सालय में चालक के पद पर तैनात था। 

उधर मंगलवार को प्रदेश में कोरोना वायरस के 31 नए मामले आए हैं। सिरमौर जिले के नाहन में हिमुडा कॉलोनी से सात पॉजिटिव मामले आए हैं।

नाहन अस्पताल में एक 22 वर्षीय महिला भी पॉजिटिव पाई गई है। इसके अलावा महिला कामगार और मोगीनंद के व्यक्ति की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

उधर कुल्लू जिले में तीन नए मामलों के साथ संक्रमितों का कुल आंकड़ा 258 पहुंच गया है।  सेब की पैकिंग के लिए पहुंच आजमगढ़ यूपी के तीन मजदूर संक्रमित पाए गए हैं। तीनों भुंतर में संस्थागत क्वारंटीन थे। 

मंडी जिले में भी तीन नए मामले आए हैं। कांगड़ा जिले में तीन स्वास्थ्य कर्मियों, पांच सेना के जवानों और अर्धसैनिक बल के एक जवान समेत कुल 15 पॉजिटिव मरीज आए हैं।  

इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 5132 पहुंच गया है। 1403 सक्रिय मामले हैं। अब तक 3647 मरीज ठीक हो चुके हैं। मंगलवार को 63 मरीज और ठीक हो गए हैं। कोरोना से 29 की मौत हो चुकी हैं। 52 मरीज राज्य के बाहर शिफ्ट हो चुके हैं।