पुरूवाला तिब्बती समुदाय ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित

देश की 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में भंगानी के पुरुवाला स्थित तिब्बतन सेटलमेंट ऑफिस द्वारा रंगारंग समारोह का आयोजन किया गया

पुरूवाला तिब्बती समुदाय ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित

यंगवार्ता न्यूज़ - पुरुवाला        14-08-2022

देश की 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में भंगानी के पुरुवाला स्थित तिब्बतन सेटलमेंट ऑफिस द्वारा रंगारंग समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वन विभाग के डी.एफ.ओ कुणाल अंग्रिश मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। 

समारोह के दौरान तिब्बती स्कूल के छात्रों के द्वारा तिब्बती व हिंदी भाषा के देशभक्तिपूर्ण गीतों पर नृत्य प्रस्तुति दी गई। छात्रों द्वारा इस अवसर पर तिब्बती वाद्य यंत्रों पर भारत देश के गौरवपूर्ण इतिहास पर संगीतमय प्रस्तुति भी दी गई। 

मुख्य अतिथि ने भारत व तिब्बती के सैकड़ों वर्ष पुरानी मित्रता व सांस्कृतिक संबंधों पर प्रकाश डालते हुए सभी को आजादी के अमृत महोत्सव की बधाई दी व धूमधाम से भारत का 75वा स्वतंत्रता दिवस मनाने का आहवान किया।

इस अवसर पर  तिब्बतन सेटलमेंट ऑफिसर तेनजिन लेक्षे, तिब्बतन बौद्ध मंदिर के लामा, सालवाला ग्राम प्रधान प्रेम सिंह, वनखंड अधिकारी सुरेश कुमार, वनरक्षक अर्जुन व वनकर्मी सूरत राम उपस्थित रहे।