प्रशासन ने संगड़ाह से दो बसों में जम्मू कश्मीर भेजे 56 कश्मीरी मजदूर
यंगवार्ता न्यूज़ - श्रीरेणुकाजी 28 April 2020
उपमंडल संगड़ाह में लॉकडाउन के चलते पिछले एक माह से फंसे जम्मू कश्मीर के प्रवासी मजदूरों को प्रशासन द्वारा मंगलवार को उनके घरों के लिए भेजा गया।
मजदूरों को भेजने के लिए दो निजी बसों की व्यवस्था की गई तथा उक्त बसों को रवाना करने से पहले प्रशासन द्वारा बस अड्डा संगड़ाह में इन्हे सेनिटाइज करवाया गया।
तहसीलदार, बीडीओ, थाना प्रभारी व संबंधित डॉक्टर की मौजूदगी में प्रवासियों को उनके घर तक रवाना किये जाने से पहले की औपचारिकताएं पूरी की गई।
जानकारी के मुताबिक मजदूरों को उक्त बसें लखनपुर तक ले जाएगी, जबकि शेष दूरी वह जम्मू-कश्मीर स्टेट द्वारा भेजी जाने वाली बसों के माध्यम से तय करेंगे।
इनमें से कुछ मजदूरों को जानकारी के मुताबिक क्वॉरेंटाइन भी किया गया था तथा वह निर्धारित अवधि पूरी कर चुके हैं।
एसडीएम संगड़ाह राहुल कुमार ने बताया कि मजदूरों को संबंधित स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा फिटनेस प्रमाण पत्र जारी किए जाने तथा बसों को प्रॉपर सेनीटाइज करने के बाद प्रवासियों को रवाना किया गया।
संगड़ाह के समीप रजाना तथा नोहराधार के समीप घंडूरी से इन्हें रवाना किया गया। मजदूरों ने उन्हें घर भेजे जाने पर खुशी जताई।