पुलिस ने महज चार दिनों में बेनकाब किये ऑनलाइन ठगी शातिर

पुलिस ने महज चार दिनों में बेनकाब किये ऑनलाइन ठगी शातिर

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 25-07-2020

जोगिंद्रनगर पुलिस ने महज चार दिन में आनलाइन ठगी कर लोगों को लूटने वाले शातिरों को बेनकाब कर उनसे लूटी राशि वापस ला दी।

जानकारी के मुताबिक शातिर ने फेसबुक पर एक विज्ञापन दिखाकर जोगिंद्रनगर के एक शख्स को फांस लिया और फेसबुक कॉल के जरिए अपनी पहचान एक आर्मी के सिपाही के रुप में बताई व पहचान पत्र भी दिखाया।

ठग से पहले 3150 और फिर 15,500 रुपए की मांग की, जो पीडि़त व्यक्ति ने भेज दिए , लेकिन अब ठग ज्यादा पैसे की डिमांड करने लगा। इससे पीडि़त का माथा ठनका और उसने पुलिस में ठगी की कंप्लेंट की। सूचना मिलते ही आरक्षी सुरेश कुमार ने बैकं स्टेटमेंट के आधार पर गेटवे का पता लगा कर पत्राचार कर मामले पर पैनी नजर रखी ।

इस दौरान पुलिस की तफ्तीश में सामने आया कि शातिरों ने विजया बैंक हरियाणा के एक खाते में पैसे ट्रान्सफर किए हैं। इस पर कार्रवाई करते हुए जोगिंद्रनगर पुलिस ने शातिरों से पीडि़त को सारी रकम वापस करवा दी।