पांवटा पुलिस ने जंगलों में अवैध शराब की दर्जनों भट्टियों से हजारों लीटर लाहण की नष्ट
यंगवार्ता न्यूज़ -पांवटा साहिब 23-07-2021
पांवटा साहिब के जंगलों में जहरीली शराब बनाने वाले दर्जनों भट्ठियां लगाकर शराब बनाने का सिलसिला लगातार जारी है। बस चोर पुलिस जैसे यह खेल भी अब ट्रेंड बन गया है।
वहीं पुलिस ने शराब बनाने वालों के खिलाफ अभियान चलाते हुए कई भट्ठियां, हजारों लीटर लाहण और शराब बनाने का सामान नष्ट किया है।
पांवटा डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि सिंघपुरा चौकी प्रभारी के नेतृत्व में 9 ड्रमों में रखी 2500 मिली लीटर अवैध शराब को फॉरेस्ट एरिया में नष्ट किया गया है।
हालांकि बताते चले कि पुलिस और वन विभाग की टीम नशा माफियाओं की धर पकड़ करती आ रही है लेकिन अब यह एक अखबार की हेडलाइन बनने तक ही सीमित हो गया है न ही नशा माफियाओं में ख़ौफ़ है न ही चोरों में।
गोर हो कि खारा सहित टोका लाई के जंगलों से अनेकों जहरीली शराब बनाने के ड्रम बहाए जाते हैं बावजूद अभी तक कोई भी अवैध रूप से नशा बना रहा नशा माफिया गिरफ्त में नही आया है।