पांवटा बाजार की सड़कें बनी पार्किंग, सड़कों पर खड़े वाहन बने मुसीबत

पांवटा बाजार की सड़कें बनी पार्किंग, सड़कों पर खड़े वाहन बने मुसीबत

अंकिता नेगी - पांवटा साहिब  03-02-2021

जिला सिरमौर पांवटा साहिब एनएच और मुख्य बाजार में अब सड़कों पर खड़े वाहन आमजन व व्यापारियों के लिए मुसीबत बन रहे हैं। 

वहीं सड़कों पर खड़े वाहन आमजनों के लिए समय की बर्बादी भी बन गया हैं ,व्यापारियों का कहना है कि खड़े वाहनों से कई दफा लम्बा जाम भी लग जाता है जिससे समय पर पहुंचने वाले लोग भी अपने गंतव्य पर सही समय पर नही पहुंच पाते हैं। जिससे पुलिस प्रशासन पर कई सवाल खड़े कर देतें हैं ।

बता दे कि जहां ऐतिहासिक गुरुद्वारा में संगत व पर्यटकों का तांता लगा रहता है तो वहीं सड़को पर खड़े यह वाहन पांवटा की खूबसूरती पर दाग लगा देते हैं।

स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि कई लोग  पार्किंग दूर होने की वजह से बीच  सड़कों पर ही आने वाहन खड़े कर देते हैं। वहीं उनका कहना यह भी है कि पुलिस प्रशासन इस समस्या को जल्द सुलझाए और खड़े वाहनों से निजात दिलाये।

इस संदर्भ में डीएसपी वीर बहादुर का  कहना है कि सड़क सुरक्षा के तहत लोगों को  सतर्क किया जा रहा है और मुख्य चोक चौराहों पर ट्रेफिक पुलिस की तैनाती की गई है।