पांवटा साहिब के किसानों ने दिल्ली सिंघु बॉर्डर के लिए किया कूच

पांवटा साहिब के किसानों ने दिल्ली सिंघु बॉर्डर के लिए किया कूच

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब    17-12-2020

पांवटा साहिब से “फाइट फॉर फार्मर राइट” कमेटी के अगुवाई में एक बड़ा जत्था जिसमें किसान तथा किसान आंदोलन के समर्थक शामिल रहे। पांवटा साहिब से किसान जत्था गुरुद्वारा से अरदास करवा कर दिल्ली सिंघु बॉर्डर के लिए निकला है। 

जहां पर पहले से डटे किसान आंदोलनकारियों के साथ कुछ दिन डटे रहेंगे। पत्रकारों से बात करते हुए अनिंद्र सिंह नॉटी ने बताया कि पांवटा साहिब के किसानों के साथ शिलाई, सोलन और शिमला के किसान भी इस जत्थे में शामिल हुए हैं। 

फाइट फॉर फार्मर राइट कमेटी के माध्यम से पांवटा साहिब की आम जनता तथा किसानों ने काफी धनराशि और रसद वहां किसान आंदोलनकारियों की मदद के लिए भेजी है।
    
कमेटी के संयोजक अनिंदर सिंह नॉटी तथा अन्य पदाधिकारी जिनमें परमजीत सिंह बंगा, सुरजीत सिंह बंगा, गुरमीत सिंह, हरीश चौधरी, हरप्रीत सिंह खालसा, गुरजीत सिंह फौजी, चरणजीत सिंह जैलदार, रविंद्र तोमर, चैन सिंगटा, मान सिंह चौधरी, हेमराज चौधरी, अमरिंदर सिंह, करमजीत सिंह, कश्मीर सिंह,सुनील चौहान, विनोद कुमार, बलविंदर ठाकुर, यशपाल सिंह, ठाकुर केशव आदि शामिल रहे।