पांवटा साहिब के होला मोहल्ला को मिले अंतरराष्ट्रीय दर्जा , 300 वर्ष पुराण है मेले का इतिहास : नोटी 

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर यमुना शरद महोत्सव की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में 8 अक्टूबर को पांवटा साहब पधार रहे हैं जिस पर समूह क्षेत्रवासी और टीम श्री पांवटा साहिब उनका स्वागत करती है

पांवटा साहिब के होला मोहल्ला को मिले अंतरराष्ट्रीय दर्जा , 300 वर्ष पुराण है मेले का इतिहास : नोटी 

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  07-10-2022

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर यमुना शरद महोत्सव की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में 8 अक्टूबर को पांवटा साहब पधार रहे हैं जिस पर समूह क्षेत्रवासी और टीम श्री पांवटा साहिब उनका स्वागत करती है। इस बार जिस तरह कुल्लू दशहरे में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए उसी तरह पावटा साहब क्षेत्र की अब जनता में भी मांग उठने लगी है कि एक दिन पांवटा साहिब के ऐतिहासिक होला मोहल्ला में भी देश के प्रधानमंत्री शामिल होने चाहिए। 
 
 
लेकिन दुख की बात यह है कि होला मोहल्ला जिसका इतिहास 300 वर्ष से भी अधिक पुराना है। आज तक ब्लॉक स्तरीय मेला ही रह गया है जबकि जिला सिरमौर और हिमाचल के अनगिनत मेले या उत्सव को राज्यस्तरीय या अंतरराष्ट्रीय स्तरीय दर्जा प्राप्त हो चुका है। इसके कारण होला मोहल्ला सरकारी उपेक्षा का शिकार होता रहा है और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को छोड़कर इस मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कोई सरकारी इंतजाम नहीं किया जाता। 
 
 
अनिंदर सिंह नॉटी ने बताया कि भाषा और संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश को इस मेले से संबंधित इतिहास और इसका स्तर बनाने के लिए जरूरी दस्तावेज एक वर्ष पहले ही उपलब्ध करवा दिए गए हैं पर बार बार सरकारी वादे के बावजूद इसको अंतरराष्ट्रीय या राज्य स्तरीय नही किया गया। पत्रकार वार्ता में अनिंदर सिंह नॉटी , गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान जत्थेदार हरभजन सिंह , पार्षद रविंद्र पाल खुराना , गुरजीत सिंह नंबरदार , चरणजीत सिंह जैलदार , बचित्तर सिंह , अर्जुन सिंह बनवेट ,  दविंदर देव शामिल रहे।