पांवटा साहिब गुरूद्वारे में लौटी रौनक, नवमी को सैकड़ों श्रद्धालुओं ने नवाया शीश  

पांवटा साहिब गुरूद्वारे में लौटी रौनक, नवमी को सैकड़ों श्रद्धालुओं ने नवाया शीश  

अंकिता नेगी - पांवटा साहिब  24-10-2020

गुरु की नगरी पांवटा साहिब के गुरुद्वारा मेंं दूर दूर से मत्था टेकने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। अब हालात तेजी से सुधरते हुए नजर आ रहे है। बता दे कि जहां कोरोना संकट के बीच बाजार मंदिर, गुरुद्वारो में मायूसी छाई हुई थी।
 
वही आने वाले नवमी के दिन गुरुद्वारा श्रद्धालुओं से गुलजार रहा। भीड़ से यह अनुमान लगाया जा सकता है कि आस्था भक्तों का प्रेम और श्रद्धा भक्ति कोरोना पर भी भारी पड़ रहा है। बता दे कि गुरुद्वारा में श्रद्धालुओं के लिए बेहतर व्यवस्था की गई है।
 
वहीं गुरुद्वारा के मैनेजर जगीर सिंह का कहना है कि कोई भी व्यक्ति गुरुद्वारा से खाली नही जा सकता है ,यहां पर श्रद्धालुओं के लिए ठहरने तथा खाने का सम्पूर्ण इंतजाम किया गया है ,कोविड 19 के नियमों का पालन कर सेनिटाइजर की भी व्यवस्था यहां पर है।