पावंटा साहिब में नदी मार्गों के अवैध इस्तेमाल पर लगी रोक,समन्वित पेट्रोलिंग टीम अलर्ट....

पांवटा साहिब में चाहे हिमाचल में अवैध नशा लाना हो या अवैध रूपये से कोई कार्य करना हो तो नदी मार्गों का इस्तेमाल खास तौर पर किया जाता है और खनन माफिया इसका खूब प्रयोग करते हैँ

पावंटा साहिब में नदी मार्गों के अवैध इस्तेमाल पर लगी रोक,समन्वित पेट्रोलिंग टीम अलर्ट....

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब     03-01-2023

पांवटा साहिब में चाहे हिमाचल में अवैध नशा लाना हो या अवैध रूपये से कोई कार्य करना हो तो नदी मार्गों का इस्तेमाल खास तौर पर किया जाता है और खनन माफिया इसका खूब प्रयोग करते हैँ,लेकिन अब अवैध इस्तेमाल पर लगाम लगाने हेतु प्रशासन द्वारा बनाई समन्वित पेट्रोलिंग टीम अलर्ट मोड़ पर आ गयी है।

समन्वित टीम ने आज एक  ट्रक को अवैध रूप से नदी मार्ग का प्रयोग करने पर जब्त किया है,इस दौरान वन विभाग की टीम ने जब्त ट्रक चालकों से वन क्षेत्र में अवैध ट्रेसपास पर जुर्माना वसूला।

बता दे की  रामपुरघाट व मानपुर देवड़ा क्षेत्र में खनिज परिवहन हेतु नदी मार्ग का अवैध इस्तेमाल रोकने के लिए वन विभाग, माइनिंग विभाग व पुलिस द्वारा संयुक्त नाकाबंदी की गई है।

जिसके चलते मंगलवार को देर शाम वन विभाग की टीम ने वन क्षेत्र में अवैध प्रवेश कर रहे एक ट्रक को जब्त कर उस से 25,000 रुपय जुर्माना वसूला।

डीएफओ पांवटा कुणाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया की वनविभाग ,माइनिंग विभाग व पुलिस विभाग पांवटा साहिब के वन क्षेत्र में अवैध प्रवेश को लेकर संयुक्त अभियान चला रही है जिसे लेकर मंगलवार को यह कार्यवाई की गई।