पांवटा साहिब में पुलिस ने सट्टे लगाते रंगे हाथ धरा आरोपी, पुलिस गिरफ्त में
पांवटा साहिब के देवी नगर वार्ड नंबर 9 में पुलिस ने एक व्यक्ति को गुप्त सूचना के आधार पर दबिश देकर लोगों को अपने सट्टे के जाल में फंसाते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 25-03-2023
पांवटा साहिब के देवी नगर वार्ड नंबर 9 में पुलिस ने एक व्यक्ति को गुप्त सूचना के आधार पर दबिश देकर लोगों को अपने सट्टे के जाल में फंसाते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। हालाँकि पुलिस ने इस पुरे मामले में पब्लिक गैंबलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया की आरोपी को पकड़ने में सफलता उस समय हासिल हुई जब हितेन्द्र सिंह अन्वेषणाधिकारी अपनी पुलिस की एक टीम के साथ मादक पदार्थ व जुआ अधिनियम के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु गश्त पर थी।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि देवी नगर वार्ड नं. 09 में एक व्यक्ति राजीव कुमार पुत्र स्व. राम कुमार निवासी वार्ड नं. 9 देवीनगर जिसने काले रंग की जैकेट व नीले रंग की जीन्स पैंट पहनी है। अपने रिहायशी मकान के सामने सड़क पर खड़ा होकर 1 रु. के बदले 90 रु. देने का लालच देकर लोगों को सट्टा लगाने के लिये उकसा रहा है।
जिस पर पुलिस ने मौके पर वार्ड नं. 9 देवीनगर दबिश दी जहां पर एक व्यक्ति खड़ा था और वह पुलिस को देख कर घबरा गया जिसके बाद पुलिस ने उसका नाम व पता पूछा गया जिसने अपना नाम राजीव कुमार पुत्र स्व. राम कुमार निवासी वार्ड नं. 09 देवीनगर, पाँवटा साहिब, जिला सिरमौर उम्र -58 वर्ष बताया।
पुलिस द्वारा व्यक्ति की तलाशी ली जाने पर राजीव कुमार की पहनी हुई पैंट की दाहिनी जेब से एक बॉल पैन बरंग काला व एक सफेद दड़ा सट्टा पर्ची बरामद हुई।
पर्ची के शुरू में 01-400 तथा अन्त में 1-500 लिखा था,अंकों को गिनने पर कुल योग 32,530 पाया गया तथा इसकी पेंट की बाईं जेब से कुल 32,530 रुपये बरामद किए गए।
मामले में पुष्टि करते हुए डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने बताया है कि उपरोक्त आरोपी के खिलाफ धारा 13A-3-67 1867,पब्लिक गैंबलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।