पांवटा साहिब में सशक्त नारी शान हमारी अभियान का आगाज 

पांवटा सखी और रोटरी पांवटा साहिब संयुक्त रूप से "सशक्त नारी शान हमारी" अभियान के तहत लड़कियों के लिए 5-दिवसीय आत्मरक्षा शिविर ......

पांवटा साहिब में सशक्त नारी शान हमारी अभियान का आगाज 

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब   12-10-2021

रोटरी पांवटा सखी और रोटरी पांवटा साहिब संयुक्त रूप से "सशक्त नारी शान हमारी" अभियान के तहत लड़कियों के लिए 5-दिवसीय आत्मरक्षा शिविर आज दूसरा दिन है। पांवटा साहिब के कन्या पाठशाला मे शिविर में ट्रेनर ज्ञान तोमर यूवतियो को रक्षा के गुर सिखाए । 

इस दौरान उन्होंने युवतियों की सराहना करते हुए कहा की काफ़ी रुचि ले रही है युवतियाँ सीखने में आज कैम्प में 80 बच्चियों ने भाग लिया। रोटरी सखी की प्रेजिडेंट डाॅ नीना सबलोक ने कहा बच्चे कह रहे है। 

ऐसे कैम्प का आयोजन लगातार होता रहना चाहिए क्योंकि ऐसे आयोजन से हमें काफ़ी कुछ सीखने को मिलता है। इस मोके पर बच्चों को दूध,केला और चोकलेट योगिता गोयल ने बांटें 

इस मौके पर रोटरी सखी प्रधान डॉक्टर नीना सबलोक, सचिव सोनिया भाटिया, असिस्टेंट गवर्नर हिमांशु भाटिया, अनन्या भाटिया, योगिता गोयल डॉक्टर पायल धिमान आदि सहित कराटे कोच ज्ञान सिंह आदि और युवतियां मौजूद रही। यह शिविर पांच दिन तक चलेगा। जिसमे कराटे कोच युवतियों को आत्मरक्षा के गुर सिखायेंगे।