पहल : अब आंगनबाड़ी केंद्रों में वितरित किए जाएंगे मास्क और सैनिटाइजर
यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 10-04-2020
हिमाचल सरकार ने कोरोना से बचाव के लिए प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र में आवश्यक सामान खरीदने को 11 हजार रुपये सीडीपीओ के माध्यम से जारी किए हैं। इनसे प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र में मास्क, सैनिटाइजर, टॉवल, हैंड वॉश, ग्लब्स और साबुन आदि सामग्री खरीदी गई है।
यह सामग्री सभी सीडीपीओ अपने-अपने क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को दे रहे हैं।
लॉकडाउन में भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं आंगनबाड़ी लाभार्थियों को राशन डोर टू डोर या इक्का-दुक्का बुलाकर वितरित कर रही हैं।
ऐसे में इन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सुरक्षा को सरकार ने प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र पर 1000 रुपये खर्च करने के निर्देश सीडीपीओ को दिए हैं। सीडीपीओ अपने स्तर पर सामान उपलब्ध करवा रहे हैं।
सीडीपीओ हमीरपुर बलवीर बिरला ने कहा कि एक-एक हजार रुपये प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र को सरकार ने जारी किए हैं।
लॉकडाउन में मास्क और सैनिटाइजर आदि खरीदने के लिए पूर्व में दिक्कत आ रही थी। अब समान खरीद लिया है और आंगनबाड़ी केंद्रों में वितरित किया जा रहा है।
हमीरपुर ब्लॉक के तहत पांच मास्क, एक सैनिटाइजर, दो हैंड वॉश, दो जोड़ी ग्लब्स, तीन छोटे टॉवल, चार साबुन, एक टिश्यू पेपर पैकेट और एक डिश बार दिया जा रहा है।
डीपीओ एचसी शर्मा का कहना है कि सभी सीडीपीओ को या समान जल्द वितरित करने के निर्देश दिए गए हैं।