पहल : कोरोना वायरस से बचाव को एसके टेलर ने निशुल्क बांटे 1200 मास्क
यंगवार्ता न्यूज़ - श्रीरेणुकाजी 30-March-2020
कोरोना वायरस के दुनिया में महामारी रूप लेने तथा लॉक डाउन के बाद एक ओर जहां हिमाचल के अधिकतर बाजारों अथवा शहरों में मास्क की कमी जमाखोरी होती दिखाई दी, वहीं दूसरी तरफ संगड़ाह के एसके टेलर क्षेत्र में मास्क की कमी नहीं आने दी।
गत 14 मार्च से वह 1200 के करीब मास्क निशुल्क वितरित कर चुके है। संगड़ाह में दर्जी की छोटी सी दुकान चलाने वाले सुरेश कुमार द्वारा सिलाई के बाद बचने वाले कपड़े अथवा कतरनों से उक्त मास्क तैयार किए जाते हैं।
मंगलवार को धारा 144 लागू होने के के बाद सिलाई काम बंद होने के चलते वह प्रतिदिन 100 के करीब मास्क बना रहे हैं।
वह न केवल पुलिस सहायता कक्ष में मास्क बांटने को उपलब्ध करवा रहे हैं, बल्कि क्षेत्र के अलग-अलग गांव तक भी भिजवा रहे हैं। सुरेश कुमार के अनुसार वह बीमारी समाप्त होने तक मास्क बांटने का काम जारी रखेंगे।
इस साल गणतंत्र दिवस पर जिला सिरमौर प्रशासन द्वारा उक्त टेलर को प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान में सहयोग अथवा कपड़े के निशुल्क बैग वितरित करने के लिए सम्मानित किया जा चुका है।