पहली वर्षगाँठ पूर्ण होने पर सरकार ने इस राज्य को दिया तोहफा, 6 गुना बढ़ाया बजट
न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली 06-08-2020
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने को एक साल पूरे हो गए हैं। अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया है।
अब एक साल पूरे होने पर केंद्र सरकार ने लद्दाख का वार्षिक बजट 6 गुना बढ़ा दिया है। 2018-19 में यह बजट 1172 करोड़ रुपये था तो अब 2020-21 में इसे बढ़ाकर 5958 करोड़ रुपये कर दिया गया है।
इस बजट में कारगिल में एयरपोर्ट बनाने के लिए 200 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। इसके साथ ही कारगिल-झांसकर हाईवे की मरम्मत के लिए 1921 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। वहीं कृषि क्षेत्र में 20 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
गोट स्टॉक में 6 फीसदी की बढ़ोतरी 20 साल की गिरावट के बाद देखने को मिली है। गौर कि चीन से सटे लद्दाख में पिछले दिनों चीनी सेना के साथ भारतीय जवानों की तनातनी के बीच सरकार ने लद्दाख के विकास को और आगे बढ़ाया है।
सरकार लद्दाख के दूरदराज वाले और सामरिक रूप से महत्वपूर्ण इलाकों व सड़कों को मजबूत कर रही है। इसके तहत लद्दाख में कई पुलों और सड़कों का निर्माण चल रहा है। ताकि जरूरत पड़ने पर सेना को चीन की सीमा पर बिना अवरोध भेजा जा सके। इस लिहाज से बजट में यह बढ़ोतरी काफी अहम है।