फटकार : पंजाब में फिर बहाल होगी 424 वीआईपी की सुरक्षा, बैकफुट पर आई मान सरकार 

फटकार : पंजाब में फिर बहाल होगी 424 वीआईपी की सुरक्षा, बैकफुट पर आई मान सरकार 
 
यंगवार्ता न्यूज़  - चंडीगढ़  02-06-2022
 
पंजाब में 424 वीआईपी की सुरक्षा फिर से बहाल होगी। कोर्ट ने सुरक्षा हटाए जाने का कड़ा संज्ञान लिया है और पंजाब की आप सरकार को फटकार लगाई है। यह बहाली सात जून से हो जाएगी। गौर हो पंजाब में 424 वीआईपी की सुरक्षा हटाए जाने के ठीक एक दिन बाद प्रसिद्ध गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई थी। इसके बाद वीआईपी की सुरक्षा हटाने को लिए मान सरकार निशाने पर आ गई थी। 
 
 
अब कोर्ट ने सरकार को कड़ी फटकार लगाते हुए सुरक्षा हटाने पर नाराजगी जाहिर की है। कोर्ट ने सभी की सुरक्षा बहाल करने को कहा है। 424 लोगों की सुरक्षा वापस लेने के फैसले पर पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को फटकार लगाई है। इसके बाद बैकफुट पर आई मान सरकार ने हाईकोर्ट को बताया कि सभी की सुरक्षा अस्थायी तौर पर वापस ली गई थी। अब सात जून तक सुरक्षा बहाल कर दी जाएगी। साथ ही सुरक्षा मामले में जवाब देने के लिए सरकार ने हाईकोर्ट ने अधिक मोहलत मांगी है।
 
 
 सरकार ने कोर्ट की तरफ से दिए गए दो दिन के समय को कम बताया है। 400 से अधिक वीआईपी की सुरक्षा घटाने के मामले में पंजाब सरकार ने सील बंद रिपोर्ट पेश की। इस दौरान कोर्ट को बताया गया कि 6 जून तक के लिए अस्थायी तौर पर सुरक्षा वापस ली गई थी। 7 जून तक यह सुरक्षा वापस दे दी जाएगी। इस दौरान कुछ वीआईपी द्वारा कहा गया कि उन्हें ज्यादा खतरा है इस लिए तुरंत उनकी सुरक्षा वापस दी जाए। इस पर कोर्ट ने दो टूक शब्दों में कहा कि यदि तुरंत सुरक्षा चाहिए तो इसके लिए वह भुगतान करें। 
 
 
पंजाब सरकार ने सील बंद रिकॉर्ड सौंपने के बाद इस मामले में जवाब दाखिल करने के लिए मोहलत मांगी। इसके बाद हाई कोर्ट ने सुनवाई स्थगित कर दी। सुरक्षा हटाए जाने के अगले ही दिन प्रसिद्ध गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या हो जाने के कारण चौतरफा आलोचना का सामना कर रही पंजाब सरकार ने बुधवार को 40 वीआईपी के सुरक्षा कवर को वापस लागू कर दिया था। हालांकि इस बार सुरक्षा कवर वापस करते समय सरकार ने यह एहतियात बरती कि किसी भी वीआईपी का नाम सार्वजनिक नहीं किया है।
 
 
 

सूत्रों के अनुसार, सरकार ने अब सुरक्षा कवर हासिल किए प्रत्येक वीआईपी के खतरे की मासिक आधार पर समीक्षा करने का फैसला किया है। यह भी फैसला लिया गया है कि राज्य में जितने भी वीआईपीज द्वारा खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की जा रही है, उन्हें तत्काल सुरक्षा कवर मुहैया कराया जाए और उस संबंध में छानबीन बाद में की जाए। बुधवार को जिन 40 वीआईपीज की घटाई गई सुरक्षा को फिर से पूरा कर दिया गया है, उनमें ज्यादातर ऐसे लोग हैं, जिन्हें गैंगस्टरों से जान का खतरा है।