भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अगुवाई को चंडीगढ़ पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अगुवाई को चंडीगढ़ पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर

यंगवार्ता न्यूज़ - चंडीगढ़  21-11-2020

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज से हिमाचल प्रवास पर है। जेपी नड्डा कुछ देर पहले चंडीगढ़ पहुंचे। एयरपोर्ट पर हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वे बिलासपुर के लिए रवाना हो गए। बिहार विधानसभा चुनाव में जीत के बाद जेपी नड्डा के पहले हिमाचल दौरे के दौरान के भव्य स्वागत की तैयारियां की गई है।

उधर बिलासपुर जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से पार्टी कार्यकर्ता और प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में पार्टी के तमाम नेता और राज्य सरकार में मंत्री सहित अन्‍य पदाधिकारी बिलासपुर पहुंच गए है। कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए जिला भाजपा ने खासी तैयारी कर रखी है।

सीएम जयराम ने भी शुक्रवार शाम को बिलासपुर पहुंच कर नड्डा के स्वागत की तैयारियों का जायजा लिया, इसके बाद वे उन्हें रिसीव करने चंडीगढ़ रवाना हो गए। नड्डा बिलासपुर के लुहणू मैदान में जनसभा को भी संबोधित करेंगे।