लापरवाही : छह माह बाद भी सेवानिवृत्त केंसर पीड़ित बेलदार को नही मिली पेंशन

पांवटा साहिब में कैंसर से पीड़ित इन्द्र बहादुर के पेंशन के मामले में एक नया मोड़ आ गया है। अब सीधा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की लापरवाही का भंडाफोड़ हुआ

लापरवाही : छह माह बाद भी सेवानिवृत्त केंसर पीड़ित बेलदार को नही मिली पेंशन

लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी मामले को लेकर नही गंभीर.....

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब     05-02-2023

पांवटा साहिब में कैंसर से पीड़ित इन्द्र बहादुर के पेंशन के मामले में एक नया मोड़ आ गया है। अब सीधा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की लापरवाही का भंडाफोड़ हुआ है। लोक निर्माण विभाग मंडल पांवटा साहिब कार्यालय से महालेखाकार विभाग शिमला कार्यालय को पेंशन की फाईल देरी से भेजी गई है।

इसका  खामियाजा‌ एक निर्धन परिवार वो भी कैंसर से पीड़ित दंपति को झेलना पड़ रहा है। गौर हो की यंगवार्ता न्यूज़ में गत दिनों खबर प्रकाशित हुई जिसमें इंद्र बहादुर विश्राम गृह पावंटा साहिब में मीडिया को अपना दुखड़ा सुना रहा था, वह भाटावाली में रहता है। पांवटा साहिब लोक निर्माण विभाग नंबर 1 सबडिवीजन में बेलदार के पद पर वह काम करता था।

अब ईमानदारी का साहब जमाना तो रहा नही,27 साल के नौकरी करने के बाद 31अगस्त 2022 को वह सेवानिवृत्त हुए है। दिलचस्प बात ये है किसी भी कर्मचारी के सेवानिवृत्त होने से तीन महीने पहले लोक निर्माण विभाग मंडल कार्यालय से पेंशन लगाने के लिए फाईल महालेखाकार विभाग कार्यालय शिमला को भेजनी होती है,लेकिन लोक निर्माण विभाग मंडल पांवटा साहिब कार्यालय में अधिकारियों की लापरवाही के कारण फाईल देरी से भेजी गई है।

बताया जा रहा है कि फाईल 31 अगस्त से पहले भेजी जानी थी लेकिन फाईल को 21 दिसंबर 2022 को पांवटा साहिब कार्यालय से शिमला महालेखाकार विभाग कार्यालय को डाक द्वारा भेजी गई है। बता दे कि इन्द्र बहादुर और उनकी पत्नी बाला देवी कैंसर की गंभीर बीमारी से पीड़ित है। 

पैंशन ना लगने के कारण इन्द्र बहादुर उपचार को लाचार है।अब सवाल यह उठता है की लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कोई जांच की जायेगी? या व्यवस्था परिवर्तन वाली सरकार सिर्फ नाम का परिवर्तन कर रही है? क्योंकि लोक निर्माण विभाग के उच्च अधिकारी अभी तक इस मामले में गंभीर नजर नहीं आ रहे है।

लोक निर्माण विभाग से सेवानिवृत हुए बेलदार इन्द्र बहादुर ने बताया की 31 अगस्त 2022 को में बेलदार के पद से सेवानिवृत्त हुआ हूं तथा सेवानिवृत्त होने से तीन महीने पहले मैंने सभी दस्तावेज लोक निर्माण विभाग मंडल पांवटा साहिब कार्यालय में जमा करवाए थे,लेकिन पेंशन लगने के लिए फाइल शिमला देरी से भेजी गई है।

पेंशन ना मिलने के कारण पत्नी व अपना उपचार करवाना मुश्किल हो रहा है। उधर लोक निर्माण विभाग मंडल शिलाई के अधिशासी अभियंता नरेंद्र वर्मा ने बताया की पांवटा साहिब मंडल कार्यालय का अतिरिक्त कार्यभार मुझे कुछ दिन पहले मिला है,इस बारे में जानकारी मिलने के बाद ही आगामी कार्रवाई की जायेगी।