यंगवार्ता न्यूज़ - चडीगढ़ 02-12-2020
कंगना रणौत की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। मोहाली के जीरकपुर के रहने वाले एक वकील हाकम सिंह ने इस मामले में अभिनेत्री कंगना रणौत को कानूनी नोटिस भेजा है। दरअसल कंगना ने कुछ दिन पहले एक ट्वीट को रिट्वीट किया था उसमें किसान आंदोलन में शामिल एक बुजुर्ग महिला किसान को शाहीन बाग की बिलकिस बानो बताया गया था।
इसमें लिखा था कि दिहाड़ी के हिसाब से दादी से ये काम करवाया जाता है। कंगना ने बुजुर्ग महिला का मजाक उड़ाते हुए लिखा, 'हा हा हा...ये वही दादी हैं जिन्हें भारत के सबसे पावरफुल लोगों में शामिल किया था। ये 100 रुपये में अवेलेबल हैं। पाकिस्तान के पत्रकारों ने इंटरनेशनल पीआर को भारत के लिए शर्मनाक तरीके से हायर कर लिया है।
हमें अपने ऐसे लोग चाहिए जो हमारे लिए इंटरनेशनली आवाज उठा सकें।' हालांकि बाद में सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद कंगना को अपने इस ट्वीट को डिलीट करना पड़ा था। वकील हाकम सिंह ने कहा कि मोहिंदर कौर को बिलकिस बानो बताने वाले ट्वीट पर उन्होंने कंगना रणौत को एक लीगल नोटिस भेजा है।
इस ट्वीट में कटाक्ष किया गया था कि वे (मोहिंदर कौर) 100 रुपये में प्रदर्शन करने के लिए उपलब्ध हैं। कंगना रणौत सात दिन में माफी मांगें वरना मानहानि का मुकदमा किया जाएगा। बता दें कि बिलकिस दादी दिल्ली के शाहीन बाग में सीएए के खिलाफ हुए प्रदर्शन में शामिल प्रमुख महिला प्रदर्शनकारी थीं।