बिजली पानी का कनेक्शन कटने के बाद भी आइजीएमसी में लंगर बदस्तूर जारी 

बिजली पानी का कनेक्शन कटने के बाद भी आइजीएमसी में लंगर बदस्तूर जारी 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  10-09-2021

आईजीएमसी अस्पताल में पिछले सात सालों से ऑलमाइटी संस्था के द्वारा चलाए जा रहे लंगर पर कुछ दिनों से विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।
 
आईजीएमसी प्रशासन ने इस लंगर को अवैध बताकर इसका बिजली व पानी का कनेक्शन काट दिया है। हालांकि यह लंगर अभी भी  बदस्तूर जारी है। यहां आज भी लगभग चार हजार लोगों को प्रतिदिन खाना खिलाया जा रहा है।
 
वहीं इस लंगर  में खाना बनाने वालों का कहना है कि उन्हें बिजली न होने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अंधेरे में ही वह लंगर का खाना बना रहे हैं। सुबह छह बजे से रात के 10 बजे तक यह लंगर चलता है।
 
उनका कहना है कि अस्पताल में खुशी से कोई नही आता सब मजबूरी में आते हैं। ऐसे में गरीब मजबूर लोगों की यहां सहायता की जाती है। आईजीएमसी प्रशासन को इसके बारे में जरूर सोचना चाहिए। लंगर में आए लोगों को भी यह फैसला पसंद नही आया है।
 
उनका कहना है कि यहां कोई अपने फायदे के लिए तो लंगर नहीं चलाया जा रहा है। हजारों मजबूर व गरीब लोग यहां लंबे समय से भोजन कर रहे हैं इससे सरकार व अन्य किसी को कोई तकलीफ नहीं होनी चाहिए। यह जिस प्रकार चल रहा है आगे भी चलता रहना चाहिए।