बेटी हे अनमोल : मन्नत ने पॉकेट मनी से निकाले 835 रुपये कहा , डीसी अंकल को दे दो

बेटी हे अनमोल : मन्नत ने पॉकेट मनी से निकाले 835 रुपये कहा , डीसी अंकल को दे दो


यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना 01-April-2020

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के टक्का गांव की नौ वर्षीय मन्नत सिंह ने जेब खर्च से बचे 835 रुपये उपायुक्त संदीप कुमार को कोरोना से लड़ाई के लिए दान किए।

चौथी में पढ़ने वाली मन्नत पुत्री ओंकार सिंह ने कोरोना के विरुद्ध प्रचार-प्रसार में लगे सूचना एवं जन संपर्क के वाहन को रोका और उन्हें कहा कि वह संकट की घड़ी में अपने जेब खर्च से बचे कुछ पैसे उपायुक्त ऊना को देना चाहती है।

मन्नत ने 10 और 20 रुपये के रूप में जमा धनराशि सूचना एवं जन संपर्क विभाग के कर्मचारियों को सौंपी और कहा कि इसे डीसी अंकल को दे दें।

गौर हो कि सूचना एवं जन संपर्क के अधिकारियों ने 835 रुपये की धनराशि उपायुक्त ऊना को सौंपी।

इस पर डीसी ने मन्नत का आभार जताया। डीसी ने कहा कि हालात संभलने के बाद वह मन्नत से मिलने उसके घर जरूर जाएंगे।