बढ़ रहे कोरोना के मामले, सावधान होकर काम करने की जरूरत : जयराम

बढ़ रहे कोरोना के मामले, सावधान होकर काम करने की जरूरत : जयराम
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    08-10-2020
 
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आम लोगों से अपील की है कि कोरोना के मामलों में पूरे देश में बढ़ोतरी हो रही है। हिमाचल में भी बहुत सारे मामले सामने आए हैं। ऐसी परिस्थिति में हमें और भी सावधान होने की आवश्यकता है। लोग मास्क पहनकर ही घर से बाहर जाएं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। अनावश्यक रूप से भीड़ वाले इलाके में जाने से परहेज करें।
 
सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें। साबुन से बार-बार हाथ धोते रहें। कुछ लोग अपना घर पर ही इलाज शुरू कर देते हैं। किसी को भी कोरोना अगर होता है तो डॉक्टर की सलाह लें और इसी के आधार पर ही अपना इलाज करें। केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामले राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कोरोना के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एकजुटता के आह्वान का समर्थन किया। उन्होंने त्योहारों पर जनता से इससे बचने के लिए सावधानी बरतने की अपील की।
 
अनुराग ने कहा कि आज पूरी दुनिया कोरोना की चपेट में है। इस वैश्विक आपदा से निपटने को सभी देश युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं। हमारा देश भी इससे अछूता नहीं है। इसे देखते हुए मोदी सरकार अपने नागरिकों को स्वस्थ व सुरक्षित बनाए रखने के लिए सभी संभव उपाय कर रही है।
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संकट के बीच एक बार फिर कोविड-19 के खिलाफ एकजुट लड़ाई का आह्वान किया है। हमें पूरी एकजुटता के साथ कोरोना के खिलाफ यह लड़ाई लड़नी है। आने वाले त्योहारों के समय में अपना विशेष ध्यान रखना है।