बदहाल भाग्य रेखाएं , थोड़ी सी बारिश में ही तालाब बन जाती है पांवटा की सड़कें 

उपमंडल पांवटा- शिलाई नेशनल हाईवे तारूवाला के पास सड़क पर पानी भरकर तालाब बन गया है, जिस पर सफर करना मुश्किल हो गया है।

बदहाल भाग्य रेखाएं , थोड़ी सी बारिश में ही तालाब बन जाती है पांवटा की सड़कें 

अंकिता नेगी - पांवटा साहिब  24-01-2022


उपमंडल पांवटा- शिलाई नेशनल हाईवे तारूवाला के पास सड़क पर पानी भरकर तालाब बन गया है, जिस पर सफर करना मुश्किल हो गया है। सड़क की खस्ताहाल से क्षेत्र के लोग परेशान हैं, लेकिन संबंधित विभाग इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब-शिलाई नेशनल हाईवे का चौड़ीकरण का कार्य 1350 करोड़ रुपए की लागत से बन रहा है।

बद्रीपुर चौक से तारूवाला घाटी तक डेढ़ किलोमीटर सड़क फोरलेन बननी है , लेकिन बद्रीपुर चौक से तारूवाला तक सड़क के बहुत ही खस्ताहाल है,बारिश से सड़क पर पानी भरा हुआ है, जिस कारण सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। साथ ही छोटी गाड़ियों का चलना भी मुश्किल हो जाता है,तारूवाला के निवासी रोहित ठाकुर, नरेंद्र कुमार, अंशुल शर्मा आदि ने बताया की बद्रीपुर से तारूवाला तक नेशनल हाईवे के बहुत ही खस्ताहाल है सड़क पर पानी ही पानी भरा रहता है, जिस कारण पैदल चलने वाले लोगों को भी चलना मुश्किल हो जाता है।

उन्होंने बताया की इस बारे में कई बार संबंधित विभाग को शिकायत कर चुके हैं,लेकिन गड्ढे में मिट्टी भरकर खानापूर्ति की जाती है तथा बारिश होते ही सड़क तालाब में तब्दील हो जाती है, वहीं कई बार ऊर्जा मंत्री को भी अवगत करवा चुके हैं सिर्फ आश्वासन मात्र एक सालों से मिल रहे हैं कि सड़क बन रही है , लेकिन अभी तक सड़क का निर्माण नही हुआ है, स्थानीय व्यापारी भी बहुत परेशान है क्योंकि वाहनों की आवाजाहि के कारण कीचड़ दुकानों में आ रहा है,दुकानों में ग्राहक भी कम आ रहे हैं,अब पैदल चलने के लिए भी रास्ता नही बचा है।