सेंधमारी : बर्फ में पिकनिक मनाने गए थे प्रोफेसर , घर से लाखों के गहनों पर हाथ साफ गए गए चोर 

पांवटा साहिब के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में आईआईएम के प्रोफेसर के घर में अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े घर  का ताला तोड़कर चार लाख रुपए के जेवरात और अन्य सामान पर हाथ साफ किया है।

सेंधमारी : बर्फ में पिकनिक मनाने गए थे प्रोफेसर , घर से लाखों के गहनों पर हाथ साफ गए गए चोर 

अंकिता नेगी - पांवटा साहिब  24-01-2022

पांवटा साहिब के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में आईआईएम के प्रोफेसर के घर में अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े घर  का ताला तोड़कर चार लाख रुपए के जेवरात और अन्य सामान पर हाथ साफ किया है। प्रोफेसर ने इसकी शिकायत पुरूवाला पुलिस थाने में दर्ज करवाई है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पांडिचेरी के रहने वाले एम पचयप्पन पांवटा साहिब में स्थित आईआईएम में बतौर प्रोफेसर तैनात हैं तथा वह हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी में किराए के मकान में अपने परिवार के साथ रहते हैं तथा प्रोफेसर एम पचयप्पन शनिवार को अपने परिवार के साथ हरिपुरधार घूमने गए हुए थे।

जब शनिवार शाम को जब वह वापिस अपने कमरे में आये तो देखा की दरवाजे का ताला टूटा हुआ था जब अंदर जाकर देखा तो अलमारी खुली पड़ी थी और सामान बिखरा हुआ था अलमारी के अंदर से करीब 4 लाख रुपए के जेवरात और बैंक पासबुक सहित अन्य कागजात गायब थे। उसके बाद इसकी शिकायत पुरूवाला पुलिस थाने में दर्ज करवाई गई है।

शिकायत मिलने के बाद जांच में जुट गई है। डीएसपी पांवटा बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया की शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है।