बिना इजाजत हरियाणा से बद्दी आ रहे उद्योगपति सहित तीन पर केस
यंगवार्ता न्यूज़ - बीबीएन 01-05-2020
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में पुलिस ने एक बड़े उद्योगपति समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। साथ ही इन्हें 28 दिन के लिए बरोटीवाला स्थित क्वारंटीन सेंटर भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार ये लोग लॉकडाउन और कर्फ्यू के दौरान बिना परमिशन हरियाणा से हिमाचल में प्रवेश कर रहे थे। शुक्रवार सुबह बद्दी बैरियर पर इंचार्ज एएसआई प्रताप सिंह ने वाहन को चेकिंग के लिए रोका। इसमें तीन लोग सवार थे।
तीनों गाड़ी से पंचकूला (हरियाणा) से बिना परमिशन बद्दी में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे। इन्हें बैरियर पर पुलिस ने पकड़ लिया। पूछताछ में पुलिस ने पाया कि ये कुछ दिन से चोरी-छिपे बद्दी बैरियर से हरियाणा से आना-जाना कर रहे थे।
इनके पास सिर्फ बीबीएन में शिफ्ट के दौरान चलने की परमिशन थी। उधर, एसपी रोहित मालपानी ने बताया कि उद्योगपति गलत तरीके से हिमाचल में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे।
प्रदेश की सभी सीमाओं को बाहरी वाहनों केे लिए प्रतिबंधित किया गया है। सिर्फ मान्यता प्राप्त वाहनों को ही प्रवेश करने की अनुमति है।
उद्योगपति के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। गाड़ी को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। तीनों को बरोटीवाला स्थित क्वारंटीन सेंटर भेजा गया है।